Miss Universe 2024: मिस यूनिवर्स 2024 ने कहां से और कितनी की है पढ़ाई, हावर्ड यूनिवर्सिटी से लॉ करने का है सपना
Miss Universe 2024: मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया कजेर थीलविग एक उद्यमी होने के साथ-साथ प्रोफेशनल डांसर भी हैं. वह अक्सर मानसिक स्वास्थ्य सहायता और पशु अधिकारों की वकालत करने के लिए अपनी आवाज़ उठाती हैं. चलिए जानते हैं उन्होंने कितनी किस विषय में डिग्री हासिल की है...
Miss Universe 2024 Victoria Kajer Educationr: विक्टोरिया कजेर थीलविग (Victoria Kjaer Theilvig) ने 73वीं मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ उन्होंने ताज जीतने वालीं डेनमार्क की पहली महिला का गौरव भी हासिल कर लिया है. 21 साल की विक्टोरिया ने करीब 125 कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए 2024 की मिस यूनिवर्स का क्राउन पहन लिया है. यह ब्यूटी पेजेंट (Beauty Pageant) मैक्सिको सिटी के एरिना सीडीएमएक्स में आयोजित किया गया था. चलिए जानते हैं कि उन्होंने कहां से और कितनी पढ़ाई की है...
कोपेनहेगन की रहने वाली हैं विक्टोरिया
मिस यूनिवर्स डेनमार्क 2024 का ताज पहनने वालीं विक्टोरिया कजेर थीलविग डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन की रहने वाली हैं. यह उनके लिए पर्सनली भी एक बहुत बड़ी अचीवमेंट है, क्योंकि वह मिस डेनमार्क 2021 में दूसरी रनर-अप और मिस ग्रैंड डेनमार्क 2022 भी रह चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मैने तो विक्टोरिया ने बिजनेस और मार्केटिंग से ग्रेजुएशन किया है. उनकी विशेषज्ञता डाइमंड सेल्स में है, जिससे दम पर मिस यूनिवर्स 2024 ने जूलरी इंडस्ट्री में एक शानदार करियर बनाया है. वह एक एंटरप्रेन्योर भी हैं. उनकी ख्वाहिश लॉ फील्ड में भविष्य बनाना है. बताया जाता है कि वह दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार हावर्ड यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई करना चाहती हैं. यह सपना विक्टोरिया की एक बड़ी महत्वाकांक्षा को दर्शाता है.
सोशल वर्क और डांस में गहरी दिलचस्पी
विक्टोरिया एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं, उन्होंने यूरोपीय और विश्व चैंपियनशिप जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रसिद्धि हासिल की है. वह एक डेनिश डांस चैंपियन हैं. विक्टोरिया स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाने और मेंटल हेल्थ अवेयरनेस की वकालत करने में अहम रोल अदा कर रही हैं. उनकी इंटेलीजेंसी, काइंडनेस और दूसरों की सेवा के प्रति समर्पण से उन्होंने इतने मंच पर एक मजबूत दावेदारी बना ली है. वह पूरी दुनिया के लिए मोटिवेशन हैं, जो बेहतर फ्यूचर बनाने की दिशा में लगातर काम कर रही हैं.