प्रतिभा संपन्न हो तो सफलता निश्चित है; किसान के बेटे ने किया साबित, अजीत कुमार ने बिहार मैट्रिक में पाया चौथा स्थान
Bihar Board 10th Topper: अगर आप मेहनती और प्रतिभाशाली हैं तो फिर चाहे जो परिस्थितियां हो सफलता मिलकर रहती है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में चौथा स्थान हासिल कर अजीत कुमार ने इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है.
Bihar Board 10th 2024 Topper: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने सबसे पहले मैट्रिक बोर्ड परीक्षा नतीजे 2024 घोषित कर दिए हैं. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षामें 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने सफलता हासिल की है. इन लाखों स्टूडेंट्स में से कुछ स्टूडेंट्स ने पूरे प्रदेश की टॉपर लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. जाहिर सी बात है कि लाखों में अपनी जगह बनाने वाले टॉपर्स ने परीक्षा की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत की होगी. ऐसा ही एक टॉपर है अजीत कुमार, जिसने बिहार बोर्ड मेट्रिक परीक्षा 2024 में चौथा स्थान हासिल किया है.
किसान के बेटे ने बनाई टॉपर की लिस्ट में जगह
जहानाबाद जिले के रहने वाले अजीत कुमार ने एक बार फिर यह साबित कर दिखाया कि अगर आपके अंदर कुछ करने की चाह है तो कुछ भी मुमकिन है. किसान विनय कुमार के बेटे अजीत कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. अजीत ने गांव के स्कूल से ही अपनी की है.
मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अजीत कुमार ने बताया कि परीक्षा से पहले उन्होंने ऑनलाइन तैयारी भी की. आगे चलकर अजीत का लक्ष्य यूपीएससी की तैयारी करना है. अजीत का कहना है कि अगर पूरे मन से पढ़ाई की जाए तो सफलता निश्चित ही मिलती है.
छात्रों के लिए हैं मिसाल
जानकारी के मुताबिक अजीत ने जिस स्कूल में से पढ़ाई की वह गांव लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित है. मन लगाकर पढ़ाई करने वाले अजीत कुमार बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं. सीमित संसाधनों के बीच पढ़ाई करके सफलता हासिल करने वाले अजीत देश के लाखों-करोड़ों छात्रों के लिए मिसाल हैं.
13 लाख से ज्यादा हुए पास
बिहार बोर्ड ने रविवार को 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का पास प्रतिशत 82.91 रहा है. इस साल 16, 64,252 स्टूडेंट्स में से 13,79,542 ने सफलता हासिल की है. इसमें पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के आदर्श कुमार हैं.