BSEB 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे के लिए कुछ ही घंटों का इंतजार, ऐसे करें चेक
BSEB 12th Result 2024: इस साल बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. बीएसईबी की ओर से आज कक्षा 12वीं के फाइनल एग्जाम के नतीजे जारी किए जाएंगे.
Bihar Board 12th Result 2024: बिहार इंटरमीडिएट 2024 की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को बेसब्री से परीक्षा के नतीजों का इंतजार था, जो जल्द ही खत्म होने जा रहा है. दरअसल, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आज, 23 मार्च को 12वीं नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. बीएसईबी की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे दोपहर 1:30 बजे घोषित किए जाएंगे. यहां जानिए बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट के परिणामों को चेक करने का आसान तरीका...
इतने स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
इस साल 1 फरवरी से लेकर 12 फरवरी 2024 तक बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसके लिए करीब 13,4000 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. प्रदेश भर में कुल 1,523 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
परीक्षार्थी बिहार सरकार बोर्ड परिणाम ऑनलाइन मोड में देख सकते हैं. छात्र बीएसईबी कक्षा 12 परिणाम 2024 की मार्कशीट चेक और डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
ऐसे चेक और डाउनलोड करें मार्कशीट
सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं
इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
यहां पर स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करें और सबमिट कर दें.
बिहार 12वीं रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट चेक करके इसे डाउनलोड कर लें.
बाद में अपने स्कूल से मूल मार्कशीट कलेक्ट करें.
नतीजे चेक करने का वैकल्पिक तरीका
बिहार बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2024 की घोषणा होने पर आधिकारिक वेबसाइट्स हाई ट्रैफिक के कारण क्रैश हो सकती हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स बीएसईबी कक्षा 12 परिणाम 2024 मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए एसएमएस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन पर जाएं.
यहां पर दिए गए प्रारूप में एक संदेश टाइप करें: BIHAR12 <स्पेस>रोल-नंबर
इस मैसेज को इस नंबर 56263 पर सेंड कर दें.
अब बोर्ड बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2024 को उसी नंबर पर भेजेगा.