BPSC Sarkari Result: जब लंबे समय तक मेहनत के बाद उसका फल मिलता है तो उसका आनंद अलग ही होता है. आज हम ऐसी ही एक सक्सेस स्टोरी के बारे में बात कर रहे हैं. शेखपुरा के रहने वाले विनीत आनंद ने चौथे अटेंप्ट में आखिरकार बीपीएससी परीक्षा पास की. परिवार में खुशी का माहौल है. विनीत की बहन बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं उन्होंने बताया है कि मेरे भाई ने दिल्ली में रहकर खूब मेहनत की है. जिसका फल उसे मिला है. बता दें कि बीपीएससी ने 69वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. विनीत आनंद ने पांचवां स्थान हासिल किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीपीएससी परीक्षा में पांचवां स्थान लाने के बाद विनीत आनंद ने बताया कि बहुत खुशी हो रही है कि मैंने बीपीएससी की परीक्षा पास की. मैं टॉप-5 में आया हूं. मुझे यकीन नहीं हो रहा है.
उन्होंने कहा, "इस परीक्षा की तैयारी मैंने दिल्ली से की थी.साल 2012 से लगातार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा था. यह मेरा चौथा प्रयास था.


गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ाई के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. मेरा बचपन गांव में बीता है. पिता आर्मी थे. 2004 में उनका देहांत हो गया. घर में तीन बहन और मुझे मेरी मां ने ही संभाला है. बहनों ने मेरे लिए लगातार संघर्ष किया. बच्चों को ट्यूशन देकर मुझे पढ़ने के लिए पैसा दिया. आज उनकी मेहनत भी सफल हो गई है."


विनीत आनंद ने कहा है कि उन्हें टॉप-5 में आने की उम्मीद नहीं थी. पिछले तीनों अटेंप्ट में वह कभी 10 नंबर तो कभी 15 अंक से चूक जाते थे. इस बार उम्मीद से बढ़िया रिजल्ट आया है. उन्होंने कहा है कि जब से बीपीएससी के पैटर्न में बदलाव हुआ है काफी सहूलियत हुई है. उन्होंने बताया कि शेखपूरा में उनकी बहन सब इंस्पेक्टर हैं. वहां पर परिवार का अधिकतर समय बीता है.


विनीत आनंद की बहन प्रीति कुमारी ने कहा है कि जब रिजल्ट आया तो सब रोने लगे. भाई ने खूब मेहनत की है. दिल्ली में रहकर वह कई साल से परीक्षा की तैयारी कर रहा था. परिवार में सभी अपने-अपने फील्ड में सेटल थे. भाई की चिंता थी, वह भी अब दूर हो गई है.


लंदन की नौकरी में भी नहीं आया मजा, फिर की UPSC की तैयारी, अब हैं IAS अधिकारी


Drishti IAS: विकास दिव्यकीर्ति सर के दृष्टि आईएएस UPSC कोचिंग का सेंटर दिल्ली से हो रहा ट्रांसफर, अब यहां लेंगे क्लास