CBSE Revaluation of Exams: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उन छात्रों के लिए अच्छी खबर दी है जो अपने दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों से खुश नहीं हैं. सीबीएसई ने सोमवार को ऐसे छात्रों के लिए नंबरों के वेरिफिकेशन, मूल्यांकन की गई आंसर सीट की कॉपी पाने और रीवेल्यूएशन करवाने का पूरा शेड्यूल जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेड्यूल के अनुसार, बारहवीं क्लास के छात्र 17 मई से 21 मई तक नंबरों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकेंगे, जबकि दसवीं क्लास के स्टूडेंट्स 20 मई से 24 मई के बीच आवेदन कर पाएंगे.  इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए छात्रों को हर सब्जेक्ट के लिए 500 रुपये का फीस देना होगा.


सीबीएसई ने बताया कि इस साल दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में कुल 2,58,78,230 कॉपी का मूल्यांकन किया गया. इनमें से 1,48,27,963 कॉपियां दसवीं क्लास की थीं और 1,10,50,267 कॉपियां 12वीं क्लास की. बोर्ड ने बताया कि छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन एक अच्छी तरह से स्थापित प्रक्रिया के तहत किया गया था. यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए कि मूल्यांकन में कोई गलती न हो.


हालांकि, यदि फिर भी छात्र अपने सीबीएसई रिजल्ट 2024 से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे उन सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं जिनके लिए बोर्ड ने समयसीमा, तौर-तरीके, चरण और फीस प्रदान किए हैं.


CBSE 10th Post Result Schedule 


Activity Duration Fees
Verification of marks May 20 to May 24 Rs 500 per subject
Obtaining photocopy of evaluated answer books June 4 to June 5 Rs 500 per answer book
Revaluation of answers June 9 to June 10 Rs 100 per question

त्रिवेन्द्रम रीजन में क्लास 10 और 12 दोनों में क्रमशः 99.91 और 99.75 पास प्रतिशत दर्ज किया गया. प्रयागराज रीजन में 12वीं क्लास में सबसे कम पास प्रतिशत 78.25 फीसदी दर्ज किया गया, जबकि गुवाहाटी रीजन में 10वीं क्लास में सबसे कम 77.94 प्रतिशत दर्ज किया गया.


CBSE 12th Post Result Schedule 


Activity Duration Fees
Verification of marks May 17 to May 21 Rs 500 per subject
Obtaining photocopy of evaluated answer books June 1 to June 2 Rs 700 per answer book
Revaluation of answers June 6 to June 7 Rs 100 per question

बोर्ड ने बताया कि आवेदन और फीस भुगतान समेत सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी.  यदि रीवेल्यूएशन के बाद नंबरों में एक नंबर की भी कमी आती है, तो बदलाव को लागू किया जाएगा.  यदि नंबर बदलते हैं, तो छात्रों को 2024 की पुरानी दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट जमा करनी होगी और उन्हें नई मार्कशीट जारी की जाएगी.


आंसर सीट की कॉपी लेने के लिए, सिर्फ वही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पहले नंबरों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया था. अगर कोई छात्र किसी खास सवाल के दिए गए नंबरों को चुनौती देना चाहता है, तो उसे रीवेल्यूएशन के लिए आवेदन करना होगा.