CUET PG 2024 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - पोस्टग्रेजुएट 2024 के एडमिट कार्ड 27 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जारी कर दिए गए हैं. जिन आवेदकों ने अपनी आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है और 27 मार्च को परीक्षा देने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर अपने CUET PG 2024 एडमिट कार्ड देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्मीदवार नीचे शेयर की गई स्टेप बाई स्टेप गाइड यहां देख सकते हैं और अपने हॉल टिकट ऑनलाइन डाउनलोड करने में उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एक डायरेक्ट लिंक भी यहां दिया गया है. 


How to download CUET PG Admit Card 2024?


  • सीयूईटी पीजी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  pgcuet.samarth.ac.in पर जाना होगा. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको 'Download Admit Card' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • अब यहां मांगी गई डिटेल जैसे एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि आदि डालकर सबमिट कर दें. 

  • सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं. 

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये https://pgcuet.samarth.ac.in/index.php/app/download/index है.


एडमिट कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, जो किसी परीक्षा में किसी व्यक्ति की भागीदारी के एंट्री गेट के रूप में काम करता है. यह कई जरूरी उद्देश्यों को पूरा करता है, जिसमें उम्मीदवार की पहचान की पुष्टि करना, सिक्योरिटी मेजर सुनिश्चित करना और परीक्षा प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाना शामिल है. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, फोटो, एग्जाम वेन्यू, तारीख और रोल नंबर जैसी जरूरी जानकारी होती है, जो सटीक पहचान सुनिश्चित करती है.


यह भी पढ़ें: CUET UG 2024 का लेवल होगा आसान, Exam के बीच मिलेगा ब्रेक, पर दे पाएंगे सिर्फ 6 पेपर


CUET PG Admit Card 2024: Instructions for candidates


  • एलिजिबिलिटी की शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया जाता है.

  • एडमिट कार्ड पोस्ट से नहीं भेजा जाता है. 

  • कैंडिडेट को एडमिट कार्ड को खराब नहीं करना चाहिए या उसमें दी गईं डिटेल्स को नहीं बदलना चाहिए. 

  • हालांकि, एडमिट कार्ड जारी करने का मतलब जरूरी नहीं कि पात्रता की स्वीकृति हो, जिसकी प्रवेश प्रक्रिया के बाद के फेज में आगे जांच की जाएगी.

  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में संदर्भ के लिए अपने एडमिट कार्ड की एक कॉपी जरूर रखें.


सीयूईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी समस्या या हॉल टिकट में दी गई विवरण में कोई भी गड़बडी के मामले में, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं या एनटीए को cuetpg@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.


यह भी पढ़ें: NEET UG 2024 की तारीख में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल