CUET UG Candidates: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी-यूजी) 2024 के लिए उम्मीदवारों की संख्या में इस साल लगभग 1.5 लाख की गिरावट आई है, लेकिन चुने गए टेस्ट की संख्या दोगुनी से ज्यादा (इस अवधि में 28 लाख से 57.6 लाख तक) हो गई. एक सीयूईटी-यूजी कैंडिडेट को मैक्सिमम छह सब्जेक्ट के लिए आवेदन करने की इजाजत है और लेटेस्ट एप्लिकेशन ट्रेंड से पता चलता है कि हर आवेदक सब्जेक्ट की संख्या पिछले साल के 2.3 से बढ़कर 4.3 हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल लगभग 75 फीसदी सीयूईटी-यूजी कैंडिडेट्स अंग्रेजी परीक्षा में और 62 फीसदी जनरल टेस्ट में बैठेंगे. साइंस और लेंगुएज के पेपरों में ज्यादातर पॉपुलर डोमेन के लिए सब्जेक्ट वाइज एप्लिकेश के ट्रेड ने एक नई ऊंचाई दर्ज की है, जैसे कि अंग्रेजी ने 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है.


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, स्टूडेंट्स का कॉमर्स, सोशल साइंस और ह्यूमैनिटीज में इंटरेस्ट घट रहा है. टेस्ट में फीमेल पार्टिशिपेशन में भी लगभग 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 


इस साल 13.4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के साथ-साथ हिस्सा लेने वाले स्टेट, डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जनरल एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. 2023 में टेस्ट में 14.9 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए, जो 2022 में टेस्ट के पहले एडिशन में 9.9 लाख से ज्यादा है.


यह भी पढ़ें: Common Interview Question: इंटरव्यू में सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं ये सवाल, जानिए कैसे देना है जवाब


 


यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा, "10 लाख से ऊपर कुछ भी एक बड़ी संख्या है. यह एक छोटा सा बदलाव है, जो इतनी बड़ी परीक्षा में होता है और 13.4 लाख वैसे भी एक बड़ी संख्या है."


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों के मुताबिक, संख्या में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि कुछ कैंडिडेट्स का पेमेंट अभी भी पेंडिंग है.


कैटेगरी वाइज कैंडिडेट्स की संख्या


कैटेगरी वाइज फीमेल कैंडिडेट्स का प्रतिशत 2023 में 44.3 फीसदी से बढ़कर इस साल 47 फीसदी हो गया है. 2022 में पहले एडिशन में फीमेल कैंडिडेट्स का प्रतिशत 43.4 फीसदी था.


जनरल कैंडिडेट्स की कुल संख्या 5.4 लाख (40.3%) है, इसके बाद ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के 4.8 लाख (35.8%) हैं. 1.4 लाख एससी कैंडिडेट्स हैं, और जनरल-ईडब्ल्यूएस और एसटी हरएक के 88,000 से ज्यादा हैं.


यह भी पढे़ं: मिलिए 7 साल के लड़के से, जो है UPSC कैंडिडेट्स का 'गुरु', पढ़ाता है 14 सब्जेक्ट, जानिए कहां से है?