Quiz: हाल ही में वर्ल्ड बैंक ग्रुप ने किसे आर्थिक सलाहकार पैनल का मेंबर बनने के लिए आमंत्रित किया?
Current Affairs Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को दूसरे सब्जेक्ट्स के साथ जीके और करेंट अफेयर्स भी पढ़ना पड़ता है. यहां हम आपके लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुल सवाल लेकर आए है.
Current Affairs Quiz: सरकारी नौकरी के लिए कॉम्पीटिशिन एग्जाम्स की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए को करेंट अफेयर्स की तैयारी करनी पड़ती है. यहां हम आपके लिए डेली करेंट अफेयर्स पर आधारित एक क्विज लेकर आए हैं. इसमें रेपो रेट, सीआईडीसी विश्वकर्मा पुरस्कार 2024 से संबंधित सवाल शामिल हैं और उनके जवाब भी दिए गए है.
सवाल- 15वें सीआईडीसी विश्वकर्मा पुरस्कार 2024 से किसे मिला?
जवाब- एसजेवीएन लिमिटेड को सम्मानित किया गया. एसजेवीएन ने 'सामाजिक विकास और प्रभाव पैदा करने के लिए अचिवेमेंट अवार्ड और 'सीआईडीसी पार्टनर्स इन प्रोग्रेस ट्रॉफी' ये दो प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीते हैं.
सवाल- नाटो रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन के समर्थन करने में कितना फंड तैयार कर रहा है?
जवाब- नाटो एक प्रपोजल के तहत मौजूदा नीति में बदलाव करते हुए रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन का समर्थन करने के लिए 5 साल के लिए 100 अरब यूरो का फंड तैयार कर रहा है. इससे 32 पश्चिमी देशों का सैन्य गठबंधन नाटो यूक्रेन को मदद करने में सबसे आगे हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- DU Job Fair: दिल्ली यूनिवर्सिटी में लगने जा रहा 'जॉब फेयर', यूजी-पीजी के स्टूडेंट्स हो सकते हैं शामिल
सवाल- सीसीआई स्नूकर क्लासिक का टाइटल किसने जीता?
जवाब- विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने मुंबई में सीसीआई स्नूकर क्लासिक के फाइनल में कमल चावला को 8-3 से हराकर यह टाइटल जीता.
सवाल- हर साल कब नेशनल मेरीटाइम डे कब मनाया जाता है?
जवाब- 5 अप्रैल को मनाया जाता है, यह देश के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और आर्थिक विकास में समुद्री क्षेत्र के महत्व को बताता है. पहली बार नेशनल मेरीटाइम डे 5 अप्रैल 1964 को मनाया गया. नेशनल मेरीटाइम डे 2024 थीम - "भविष्य को नेविगेट करना: सुरक्षा पहले!" (Navigating The Future: Safety First!)
ये भी पढ़ें- UPSC परीक्षा पास न कर पाने के बावजूद बने IAS, जानिए इस दिलचस्प और इंस्पायरिंग जर्नी के बारे में...
सवाल- आरबीआई ने लगातार सातवीं बार रेपो रेट को किस दर पर बरकरार रखा है?
जवाब- भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार 7वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा गया है.
सवाल- हाल ही में वर्ल्ड बैंक ग्रुप ने किसे आर्थिक सलाहकार पैनल का मेंबर बनने के लिए आमंत्रित किया?
जवाब- वर्ल्ड बैंक ग्रुप ने हाल ही में आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन को आर्थिक सलाहकार पैनल का मेंबर बनने के लिए आमंत्रित किया किया है. वर्तमान में वह पीएम मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अंशकालिक सदस्य भी हैं.