DU Job Fair: दिल्ली यूनिवर्सिटी में लगने जा रहा 'जॉब फेयर', यूजी-पीजी के स्टूडेंट्स हो सकते हैं शामिल
Advertisement
trendingNow12189990

DU Job Fair: दिल्ली यूनिवर्सिटी में लगने जा रहा 'जॉब फेयर', यूजी-पीजी के स्टूडेंट्स हो सकते हैं शामिल

DU Job Mela: दिल्ली विश्वविद्यालय दो दिवसीय जॉब फेयर आयोजित करने जा रहा है. सेंट्रल प्लेसमेंट सेल एकेडमिक 2023-24 के तहत 24-25 अप्रैल 2024 को होने जा रहे इस फेयर में फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. 

DU Job Fair: दिल्ली यूनिवर्सिटी में लगने जा रहा 'जॉब फेयर', यूजी-पीजी के स्टूडेंट्स हो सकते हैं शामिल

Delhi University Job Fair: दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी और पीजी के स्टूडेंट्स के पास नौकरी पाने की शानदार अवसर है. यूनिवर्सिटी की ओर से एक बार फिर रोजगार स्टूडेंट्स को जॉब के मौके मिलेंगे. दरअसल, डीयू का सेंट्रल प्लेसमेंट सेल एकेडमिक ईयर 2023-24 के तहत जॉब मेला आयोजित करने जा रहा है. दो दिवसीय जॉब फेयर का आयोजन 24 और 25 अप्रैल 2024 को किया जाएगा. इस फेयर में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स शामिल हो सकेंगे.  

कितनी कंपनियां रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में होंगी शामिल? 

इस रोजगार मेले में 20 से ज्यादा कंपनियों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इस फेयर में हिस्सा लेने के लिए प्लेसमेंट कंपनियों को 7 अप्रैल तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत 20 से ज्यादा कंपनियां कैंपस पहुंचेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद इस एकेडमिक सेशन के लिए एक फाइनल प्लेसमेंट ड्राइव भी आयोजित किया जाएगा. इससे पहले सेल ने फरवरी में प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ड्राइव आयोजित किया था. 

ये भी पढ़ें- साइबर ठगों ने यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए बिछाया जाल, फ्रॉड कॉल करके नंबर बढ़ाने का दे रहे लालच

स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन के बाद ही ले सकेंगे हिस्सा

जॉब मेले में हिस्सा लेने के लिए सेंट्रल प्लेसमेंट सेल के तहत स्टूडेंट्स को अपना रजिस्ट्रेशन कराया होगा. जानकारी के मुताबिक सीपीसी से जुड़े ऑफिसर का कहना है कि इस जॉब फेयर में स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट कंपनियों के सामने प्रेजेंट होने का मौका मिलेगा.  इसमें यूजी-पीजी के फाइनल ईर के छात्र-छात्राओं को जॉब की अपॉर्चुनिटी मिलेगी. सेंट्रल प्लेसमेंट सेल ने करीब 2 साल पहले  जॉब फेयर की शुरूआत की थी. ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स को जॉब मिल सके इसके लिएवे एक से ज्यादा कंपनियों के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे. 

ये भी पढ़ें- UPSC परीक्षा पास न कर पाने के बावजूद बने IAS, जानिए इस दिलचस्प और इंस्पायरिंग जर्नी के बारे में...

 

जॉब फेयर में अच्छा पैकेज मिलने की संभावना

इस जॉब फेयर में स्टूडेंट्स को अच्छा सैलरी पैकेज मिलने की उम्मीद है. कंपनियां स्टूडेट्स को 3.5 से लेकर 8 लाख रुपये तक सालाना पैकेज ऑफर कर सकती हैं.  कंपनी प्लेसमेंट में सिलेक्ट होने के वाले कैंडिडेट्स को फाइनल एग्जाम के बाद जून-जुलाई 2024 में नियुक्ति मिल सकती है. 

Trending news