Delhi Nursery Admission 2025-26 Updates: दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग (DoE) 3 जनवरी, 2025 को प्राइवेट गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा. अभिभावकों को समय सीमा से पहले जरूरी एडमिशन डिटेल पूरी करनी और जमा करनी जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रवेश प्रक्रिया के तहत, 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और विकलांग बच्चों के लिए आरक्षित हैं. इन कैटेगरी के लिए एक अलग लिस्ट बाद में जारी की जाएगी.


खाली सीटों के लिए चयनित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 17 जनवरी को जारी की जाएगी, जिसके बाद 18 जनवरी से 27 जनवरी तक सवालों के समाधान की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यदि जरूरी हुआ तो दूसरी लिस्ट 3 फरवरी को घोषित की जाएगी, तथा सवालों के समाधान की सुविधा 5 फरवरी से 11 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी.


अपने बच्चे के लिए न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा में 30 दिन तक की छूट चाहने वाले अभिभावक स्कूल प्रमुख या प्रिंसिपल के माध्यम से मैन्युअल रूप से आवेदन कर सकते हैं.


दिल्ली में करीब 1,741 निजी स्कूल हैं और दाखिले के लिए होड़ मुख्य रूप से इन्हीं संस्थानों में है. माता-पिता का लक्ष्य अपने बच्चे के लिए नर्सरी से कक्षा 12 तक की पढ़ाई के लिए एडमिशन सिक्योर करना होता है, ताकि उन्हें आगे की एडमिशन प्रक्रिया के तनाव से मुक्ति मिल सके.


नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च, 2025 तक कम से कम तीन साल होनी चाहिए. केजी में दाखिले के लिए न्यूनतम आयु चार साल है, और कक्षा 1 के लिए यह 5 साल है. इसके अलावा, निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटें आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और दिव्यांग बच्चों के लिए रिजर्व हैं.


UGC NET Exam 2024: एडमिट कार्ड के साथ और क्या ले जाना है? ये रहीं गाइडलाइन


CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई का भर्ती नोटिफिकेशन, चेक कर लीजिए किस पोस्ट पर होनी है कितनी भर्ती