DU UG Admission 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) के रिजल्ट घोषित होने के बाद, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (CSAS-UG) के फेज-2 की घोषणा कर दी है. अंडर ग्रेजुएट एडमिशन 2024-25 के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने CSAS-UG के फेज-1 को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, वे पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन, अपने पसंदीदा प्रोग्राम और कॉलेज के संयोजन को चुनने के लिए अपने डैशबोर्ड (https://ugadmission.uod.ac.in) पर लॉगिन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो कैंडिडेट्स अभी भी CSAS पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वे भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे क्योंकि यूनिवर्सिटी ने दोनों फेज को 7 अगस्त, 2024 तक खुला रखने का फैसला किया है. फेज-I और फेज-II के लिए रजिस्ट्रेशन 07 अगस्त, 2024 को बंद हो जाएगा.


आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, "फेज-2 में, कैंडिडेट्स को कक्षा 12 में पढ़े गए सब्जेक्ट का उन सब्जेक्ट से मिलान करना होगा जिनमें उन्होंने CUET-2024 में हिस्सा लिया है. केवल उन CUET पेपरों पर विचार किया जाएगा जिनमें उम्मीदवारों ने अपनी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा पास की है."


  • कैंडिडेट्स को एडमिशन प्रक्रिया में मदद करने के लिए, एडमिशन ब्रांच आज 2 अगस्त, 2024 को एक वेबिनार का भी आयोजन करेगी.

  • CSAS के फेज 1 में पहले से रजिस्ट्रेशन उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 30 जुलाई से शुरू होकर 4 अगस्त, 2024 तक जारी रहेगी.

  • CSAS में प्रोग्राम और कॉलेज भरने की वरीयता 1-7 अगस्त, 2024 तक निर्धारित की गई है.

  • 11 अगस्त, 2024 को सिम्युलेटेड रैंक की घोषणा की जाएगी. वरीयता बदलने की विंडो 11-12 अगस्त, 2024 से शुरू होगी.

  • पहली CSAS अलॉटमेंट लिस्ट 16 अगस्त, 2024 को घोषित की जाएगी.


SSC ने दी कैंडिडेट्स को दी डबल गुड न्यूज, लास्ट डेट बढ़ाने के साथ कर दिया ये काम


  • सीएसएएस अलॉटमेंट और एडमिशन का पहला राउंड 16-21 अगस्त, 2024 से शुरू होगा. उम्मीदवारों के पास आवंटित सीटों को एक्सेप्ट करने के लिए 16-18 अगस्त, 2024 तक समय है. कैंडिडेट्स द्वारा फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त, 2024 है.

  • सीएसएएस अलॉटमेंट और एडमिशन का दूसरा राउंड 22 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त, 2024 तक जारी रहेगा.

  • दूसरा सीएसएएस आवंटन 25 अगस्त, 2024 को घोषित किया जाएगा.

  • उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन फीस भुगतान करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त, 2024 निर्धारित की गई है.


मां करती हैं देहाड़ी मजदूरी, बेटे ने क्रैक किया IIT का एग्जाम, जब एडमिशन की बात आई तो...