कौन हैं IAS विजय किरण आनंद, जिन्हें मिली महाकुंभ 2025 की जिम्मेदारी? जानिए नए जिले के DM की पूरी कहानी
IAS Vijay Kiran Anand: महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं, जिसका जिम्मा आईएएस विजय किरण को मिला है. ऑफिसर अपनी नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक स्किल के लिए जाने जाते हैं. आखिर कौन हैं विजय किरण आनंद? चलिए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ...
IAS Vijay Kiran Anand Mahakumbh DM: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां अपने आखिरी दौर मैं हैं. इस भव्य आयोजन की जिम्मेदारी आईएएस विजय किरण आनंद को सौंपी गई है. वह न केवल अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता, बल्कि प्रशासनिक अनुभव के लिए भी जाने जाते हैं. खासतौर पर महाकुंभ मेले के लिए बनाए गए नए जिले के पहले डीएम के रूप में उनकी नियुक्ति ऐतिहासिक है. अब बहुत से लोगों के मन में यह सवाल तो आया ही होगा कि इतने सीनियर ऑफिसर्स होने के बावजूद आखिर क्यों उन्हें ही महाकुंभ 2025 के अरेंजमेंट्स की रिस्पॉन्सिबिलिटीज सौंपी गई हैं. चलिए जानते हैं आईएएस ऑफिसर और उनकी अब तक की उपलब्धियों के बारे में..
कौन हैं IAS विजय किरण?
विजय किरण आनंद 2009 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की पढ़ाई की है और बेंगलुरु में जन्मे इस अधिकारी ने उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है. उनकी पहली तैनाती बागपत में एसडीएम के रूप में हुई थी, जिसके बाद उन्होंने बाराबंकी में सीडीओ और गोरखपुर जैसे प्रमुख जिलों में डीएम का पद संभाला.
महाकुंभ 2025 की जिम्मेदारी क्यों मिली?
विजय किरण आनंद को महाकुंभ 2025 की जिम्मेदारी उनके पिछले अनुभव के आधार पर सौंपी गई है. उन्होंने 2017 के माघ मेले और 2019 के अर्द्ध कुंभ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनकी नेतृत्व क्षमता और आयोजनों में कुशलता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें मेलाधिकारी नियुक्त किया है.
महाकुंभ मेला जिला और नई जिम्मेदारी
महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज में एक नया जिला 'महाकुंभ मेला जनपद' बनाया गया है. इस जिले में चार तहसीलें और 67 गांव शामिल हैं. विजय किरण आनंद को इस जिले का पहला डीएम नियुक्त किया गया है, जो इसे ऐतिहासिक बनाता है. साथ ही आईपीएस राजेश द्विवेदी को जिले का पहला एसएसपी बनाया गया है.
शिक्षा और प्रशासनिक अनुभव
आईएएस विजय किरण आनंद की शिक्षा और प्रशासनिक अनुभव उन्हें एक सक्षम अधिकारी बनाता है. वह उत्तर प्रदेश सरकार में स्कूल शिक्षा के महानिदेशक, बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव और मिड-डे मील योजना के निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं.
महाकुंभ 2025: भव्य आयोजन की तैयारी
महाकुंभ 2025 आयोजन की शुरुआत 13 जनवरी से होगी, जिसे ऐतिहासिक और भव्य बनाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. विजय किरण आनंद के नेतृत्व में हर छोटी-बड़ी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उनके अनुभव और कुशल प्रबंधन से इस आयोजन के सफल होने की पूरी उम्मीद है.
विजय किरण आनंद पर सरकार का भरोसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजय किरण आनंद पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रयागराज के इस ऐतिहासिक आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है. उनके नेतृत्व में महाकुंभ मेला 2025 न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक और प्रशासनिक दृष्टि से भी भव्य और यादगार बनने की उम्मीद है.