GK Quiz On Ramayana: रावण के सेनापति विरूपाक्ष का वध किसने किया था?
Ramayana Quiz: रामायण के माध्यम से यह बताया गया है कि बुराई चाहे कितनी ही ज्ञानवान हो, लेकिन वह अच्छाई के सामने कमजोर ही रहती है और अंततः उसका हारना निश्चित होता है. यहां रामायण से जुड़े जीके के कुछ प्रश्न दिए गए हैं.
GK Quiz On Ramayana: पवित्र ग्रंथ रामायण में बताया गया है कि कैसे आप मर्यादा में रहकर भी बुराई का सर्वनाश कर सकते हैं. सनातन धर्म में पवित्र ग्रंथ रामायण का एक विशेष स्थान है. इसका सबसे पुराना संस्करण संस्कृत भाषा में है, जिसे रचनाकार महर्षि वाल्मीकि हैं. एक समय ऐसा था जब भारतीय हिंदू परिवारों में घर के बड़े बुजुर्ग रोज बच्चों को रामायण का पाठ करके सुनाते थे, ताकि आगे चलकर उन्हें एक बेहतर इंसान बनने के गुण विकसित हो सके.
रामायण के जरिए यह बताया गया है कि बुराई चाहे कितनी ही ज्ञानवान और बलवान हो, लेकिन फिर भी वह अच्छाई के सामने कमजोर ही रहती है और अंततः उसे हारना ही पड़ता होता है. यहां हम आपके लिए रामायण पर एक प्रश्नोत्तरी लेकर आए हैं, इसे हल करके आप अपना सामान्य ज्ञान बढ़ा सकते हैं.
सवाल- 'मातलि' नाम से किस देवता के सारथी को जाना जाता है ?
(A) प्रद्युम्न
(B) वरुण
(C) कार्तिकेय
(D) इंद्र
जवाब- (D) इंद्र
सवाल- किष्किंधा से बालि द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद सुग्रीव कहां रहने लगे थे ?
(A) मैनाक पर्वत पर
(B) ऋष्यमूक पर्वत पर
(C) महेन्द्र पर्वत पर
(D) इन्द्रकील पर्वत पर
जवाब- (B) किष्किंधा से बालि द्वारा निष्कासित किए जाने के बाद सुग्रीव ऋष्यमूक पर्वत पर रहने लगे थे.
सवाल- वानर राज केसरी किस पर्वत पर निवास करता था ?
(A) सुमेरु
(B) मंदराचल
(C) किष्किंधा
(D) कांचन
जवाब- (D) वानर राज केसरी कांचन पर्वत पर निवास करता था.
सवाल- इनमें से 'कलहप्रिय' किसे कहा जाता है ?
(A) गणेश
(B) नारद
(C) शकुनि
(D) श्रीकृष्ण
जवाब- (B) नारद
सवाल- दुंदुभी नामक दैत्य का वध किसने किया था ?
(A) लक्ष्मण
(B) बाली
(C) अंगद
(D) हनुमान
जवाब- (B) दुंदुभी नामक दैत्य का वध राजा बालि ने किया था.
सवाल- रावण के सेनापति विरूपाक्ष का वध किसने किया था ?
(A) लक्ष्मण
(B) अंगद
(C) हनुमान
(D) श्रीराम
जवाब- (C) रावण के सेनापति विरूपाक्ष का वध हनुमान जी ने किया था