Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - हाथी गुफा किस राज्य में स्थित है?
जवाब 1 -
हाथी गुफा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित है.


सवाल 2 - किस जीव का 2 दिल और 9 दिमाग होता है?
जवाब 2 -
ऑक्टोपस के 2 दिल और 9 दिमाग होते हैं.


सवाल 3 - पेट के लिए सबसे अच्छी सब्जी कौन सी है?
जवाब 3 -
मशरूम, बेबी पालक, बीन स्प्राउट्स, लेट्यूस और मटर जैसी सब्ज़ियाँ विशेष रूप से आपके पेट के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए अच्छी हो सकती हैं.


सवाल 4 - सब्जियों में सबसे ताकतवर सब्जी कौन सी है?
जवाब 4 -
CDC के मुताबिक, वॉटरक्रेस (Watercress) इस धरती की सबसे ताकतवर सब्जी मानी गई है. कई जगहों पर इसे जलकुंभी के नाम से भी जाना जाता है.


सवाल 5 - कौन सी सब्जी खाने से पेट में गैस बनती है?
जवाब 5 -
सब्जियों में ब्रसल स्प्राउट, ब्रोकोली,पत्ता गोभी,शतावरी और फूलगोभी हैं.


GK Quiz: कौन सी 3 सब्जियों में जहर पाया जाता है?


सवाल 6 - रात को कौन सी सब्जी खानी चाहिए?
जवाब 6 -
रात के खाने में हरी पत्‍तेदार सब्‍जियों को जरूर शामिल करना चाहिए, क्योंकि इनमें फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. जिन्हें रात में खाने से सेहत और पाचन दोनों दुरुस्‍त रहते है.  


GK Quiz: झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?


सवाल 7 - ऐसी 3 सब्जियों के नाम बताओ जिनके आखिर में टर आता है?
जवाब 7 -
जिन तीन सब्ज़ियों के नाम के आखिर में 'टर' आता है, वे हैं: मटर, टमाटर, कटर.कटहल को "कटर" भी कहते है.


Quiz: किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?