GK Quiz: बताओ कौन सा जीव है जो अपने पीछे भी देख सकता है?
GK Quiz in Hindi: यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है.
General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - स्कूटर का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 1 - स्कूटर का आविष्कार जी ब्रॉडशॉ ने 1919 में ब्रिटेन में किया था.
सवाल 2 - रोजाना दूध रोटी खाने से क्या तेजी से बढ़ता है?
जवाब 2 - रोजाना दूध रोटी खाने से वजन तेजी से बढ़ता है.
सवाल 3 - अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है?
जवाब 3 - यूपी में अमरूद का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.
सवाल 4 - ऐसा कौन सा अपराध है जिसे करने की कोशिश की जाए तो उसकी सजा है लेकिन अगर कर लिया जाए तो कोई सजा नहीं?
जवाब 4 - आत्महत्या ही वो अपराध है.
सवाल 5 - कौन सी नदी "दक्षिण गंगा" के नाम से जानी जाती है?
जवाब 5 - गोदावरी नदी "दक्षिण गंगा" के नाम से जानी जाती है.
सवाल 6 - आम और गाजर में कौन सा बिटामिन पाया जाता है?
जवाब 6 - आम और गाजर में कौन सा बिटामिन A पाया जाता है.
सवाल 7 - वह क्या है जिसे बिना टच किए या पकड़े तोड़ा जा सकता है?
जवाब 7 - इसका जवाब है वादा. जिसे बिना छुए तोड़ा जा सकता है.
सवाल 8 - बताओ कौन सा जीव है जो अपने पीछे की ओर देख सकता है?
जवाब 8 - वो जीव गिरगिट है. यह एकमात्र ऐसा जीव है जो एक ही समय पर अपनी आंखों से दो अलग-अलग दिशाओं में देख सकता है. इतना ही नहीं, यह एक ही समय पर विपरीत दिशाओं में देख सकता है. यानी अगर यह अपनी एक आंख से आगे की ओर देख रहा है तो दूसरी से पीछे की ओर देख सकता है.