GK Quiz: एकमात्र ऐसा देश जो एक महाद्वीप भी है, क्या आप जानते हैं नाम?
GK Quiz: कोई कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो या जॉब इंटरव्यू,हर जगह जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे.
GK Quiz In Hindi: आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. हमारी सोच को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का जरिया है. चाहे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हो या रोजमर्रा की बातचीत में अपनी एक बेहतरीन छाप छोड़ने की चाह सभी में होती है. जनरल नॉलेज का महत्व हर जगह है. आज की इस जीके क्विज में हम कुछ ऐसे तथ्यों, घटनाओं और सामान्य ज्ञान की बारीकियों पर नजर डालेंगे, जो न सिर्फ आपको हैरान करेंगे, बल्कि आपकी जानकारी का दायरा भी बढ़ाएंगे, तो चलिए शुरू करते हैं...
सवाल - नोबेल शांति अवॉर्ड का जन्मस्थान है.
जवाब - नॉर्वे नोबेल शांति पुरस्कार का जन्मस्थान है.
सवाल - किस जीव का दो दिल और नौ दिमाग होता है?
जवाब - ऑक्टोपस के 2 दिल और 9 दिमाग होते हैं.
GK Quiz: इंसान के मरने के बाद दाह-संस्कार के समय उसके मुंह में सोना क्यों रखा जाता है?
सवाल - रक्त का थक्का बनाने में कौन सा विटामिन सहायक होता है?
जवाब - रक्त का थक्का बनाने में विटामिन K सहायक होता है.
सवाल - भास्कर की लीलावती किस विषय का मानक ग्रन्थ है?
जवाब - इंडियन मैथेमेटेशियन भास्कर द्वितीय द्वारा संस्कृत में रचित लीलावती मैथ्स और खगोल शास्त्र का एक प्राचीन ग्रन्थ है.
सवाल - भारत के किस राज्य में हाथी गुफा स्थित है?
जवाब - हाथी गुफा ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित है.
GK Quiz: क्या है जो पूरी दुनिया में घूमता है, फिर भी हमेशा एक कोने में पड़ा रहता है?
सवाल - इंग्लिश अल्फाबेट में जोड़ा जाने वाला आखिरी लेटर कौन सा था?
जवाब - इंग्लिश अल्फाबेट में जोड़ा जाने वाला आखिरी लेटर 'J' था. इसे 1524 में अल्फाबेट में जोड़ा गया था. पहले I का इस्तेमाल I और J दोनों साउंड के लिए किया जाता था.
सवाल - एकमात्र ऐसा देश जो एक महाद्वीप भी है, क्या आप जानते हैं नाम?
जवाब - ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी जगह है जिसे एक ही साथ महाद्वीप, एक राष्ट्र और एक द्वीप माना जाता है.