Quiz Questions and Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - संतरा में लगभग कितना प्रतिशत पानी भरा होता है?
जवाब 1 -
संतरा में लगभग 87 प्रतिशत पानी भरा होता है.


सवाल 2 - पीला सेब कहां पाया जाता है?
जवाब 2 -
पीला सेब चीन में पाया जाता है.


सवाल 3 - कटहल किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 3 -
श्रीलंका और बांग्लादेश में इस कांटेदार छिलके वाले फल कटहल को राष्ट्रीय फल घोषित किया गया है. वहीं कटहल तमिलनाडु और केरल का राज्य फल भी है.


सवाल 4 - सास बहू मंदिर कहां स्थित है?
जवाब 4 -
सास बहू का मंदिर राजस्थान में उदयपुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक तथा पर्यटन स्थलों में से एक है.


सवाल 5 - किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?
जवाब 5 -
इमली का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है.


सवाल 6 - भारत के अलावा कमल किस देश का राष्ट्रीय पुष्प है?
जवाब 6 -
भारत के अलावा कमल वियतनाम और मिस्र का राष्ट्रीय फूल है. कमल का वैज्ञानिक नाम नीलंबियन न्यूसीफेरा है.


सवाल 7 - आम के बाद क्या खाने-पीने से इंसान की मौत हो सकती है?
जवाब 7 -
आम के बाद कोल्ड-ड्रिंक पीने से इंसान की मौत हो सकती है.


Quiz: आखिर सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?


Quiz: लड़की से उसका नाम पूछा तो बताया WV733N, बताओ इसका क्या नाम है?