Quiz: दुनिया की ऐसी कौन सी इकलौती चीज है, जो धूप में नहीं सूख सकती?
GK Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. जनरल नॉलेज के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
GK Quiz In Hindi: यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे. ऐसे में आप क्विज में दिए गए इन सवाल-जवाबों को नोट करके रख सकते हैं...
सवाल - किस जीव के ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है?
जवाब - दरअसल, बिच्छु वह जीव है, जिसके ऊपर पेट्रोल डालने से वह मर जाता है.
सवाल - क्या आप जानते हैं कि माचिस का अविष्कार कहां हुआ था
जवाब - माचिस का अविष्कार ब्रिटेन में हुआ था.
Quiz: कौन सा जीव है, जो धोखे के डर से अपनी फीमेल पार्टनर का हाथ पकड़कर सोता है?
सवाल - ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी आंखें नहीं होती हैं?
जवाब - केंचुआ ही वो जीव है, जिसकी आंखें नहीं होती हैं.
सवाल - कौन सी चीज है, जो पैसे वालों को चाहिए, लेकिन है बिना पैसे वालों के पास?
जवाब - दरअसल, इसका जवाब है "कुछ नहीं", क्योंकि पैसे वालों को कुछ नहीं चाहिए और बिना पैसे वालों के पास कुछ है नहीं.
सवाल - कौन सा जीव जीभ से नहीं, बल्कि पैरों से खाने का स्वाद लेता है?
जवाब - दरअसल, तितली वो जीव है, जो जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से खाने का स्वाद लेती है.
ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे पहले ही अपनी मौत के आने का पता लग जाता है?
सवाल - दुनिया का सबसे खुशहाल देश कौन सा है?
जवाब - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश है.
सवाल - दुनिया की ऐसी कौन सी इकलौती चीज है, जो धूप में नहीं सूख सकती?
जवाब - दुनिया की वो इकलौती चीज है पसीना, जिसे धूप में भी नहीं सूखाया जा सकता है.
GK Quiz: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे अंधा व्यक्ति भी देख सकता है?