GK Quiz: बताओ वो कौन सा फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
GK Quiz in Hindi: यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है.
Gk Questions and Answer: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - देश में पहली बार राष्ट्रपति शासन किस राज्य में लगाया गया था?
जवाब 1 - सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आजादी के बाद पंजाब वह राज्य था, जहां राष्ट्रपति शासन लगाया गया था. कांग्रेस में फूट की वजह से यहां 20 जून 1951 से 17 अप्रैल 1952 के बीच राष्ट्रपति शासन लगाया गया.
सवाल 2 - काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब 2 - काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.
सवाल 3 - किस देश को दुनिया की छत कहा जाता है?
जवाब 3 - तिब्बत को दुनिया की छत कहा जाता है.
सवाल 4 - वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख पाते हैं?
जवाब 4 - अंधेरे को हम दिन की रोशनी में भी नहीं देख सकते हैं.
GK Quiz: टेबल पर प्लेट में 6 केले हैं बताओ 7 लोगों में बिना काटे कैसे बराबर बांटेंगे?
सवाल 5 - दुनिया में सबसे ज्यादा महिला पायलट किस देश में हैं?
जवाब 5 - विश्व में महिला पायलट्स की हिस्सेदारी में भारत सबसे आगे है. यानी भारत की महिलाएं आज पायलट के रूप में अपने करियर को चुनने के लिए किसी भी देश से ज्यादा आगे हैं.
Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?
सवाल 6 - कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
जवाब 6 - चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.