GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - बताएं आखिर दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित झील कौन सी है?
जवाब 1 - दरअसल, दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित झील का नाम टिटिकाका झील (Titicaca Lake) है. 


सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर श्रीमद्भागवत गीता का फारसी में ट्रांस्लेशन सबसे पहले किसने किया था?
जवाब 2 - बता दें कि श्रीमद्भागवत गीता का फारसी में ट्रांस्लेशन सबसे पहले दारा शिकोह (Dara Shikoh) ने किया था. 


सवाल 3 - बताएं SAARC की स्थापना किस साल की गई थी?
जवाब 3 - दरअसल, सार्क (South Asian Association for Regional Cooperation) की स्थापना साल 1985 में हुई थी.


सवाल 4 - बताएं आखिर संतोष ट्रॉफी (Santosh Trophy) का संबंध किस खेल से है?
जवाब 4 - बता दें कि संतोष ट्रॉफी का संबंध फुटबॉल (Football) से हैं.


सवाल 5 - क्या आप जानते हैं कि आखिर अमीर खुसरो किस सम्राट के दरबार में कवि थे?
जवाब 5 - दरअसल, अमीर खुसरो अलाउद्दीन खिलजी के दरबार में कवि थे. हालांकि, उन्हें 10 सुल्तानों का संरक्षण प्राप्त था. 


सवाल 6 - बताएं आखिर वो कौन सी जीव है, जो भूख लगने पर अपना ही शरीर खा लेता है? 
जवाब 6 - दरअसल, चूहा वो जीव है, जो भूख लगने पर अपना ही शरीर खा सकता है.