GK Quiz In Hindi: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - दुनिया का सबसे महंगा सांप कौन सा?
जवाब - ग्रीन ट्री पाइथन 


सवाल  - रात को केला और दूध खाने से क्या होता है?
जवाब  - गैस, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.


Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?


सवाल  - बिना हड्डी के जानवर हैं?
जवाब  - कुछ समुद्री जीव, कीड़े-मकोड़े, केंचुआ, लीच आदि इनमें हड्डियां नहीं पाई जाती हैं. 


सवाल  - कौन सा जानवर है, जो दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब  - टीपस और एकिड्ना, ये दोनों ही स्‍तनधारी जीव हैं, लेकिन संतान पैदा करने के लिए अंडे देते हैं.


GK Quiz: ऐसा कौन सा जीव है, जो पानी पीते ही मर जाता है?


सवाल  - दुनिया का नंबर 1 पालतू जानवर कौन सा है?
जवाब  - दुनिया का नंबर 1 पेट एनिमल डॉग है, जिसे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. 


सवाल  - दुनिया में भूकंप को किन श्रेणियों में रखा जाता है?
जवाब  - सिस्मोलॉजी में भूकंप को 2 श्रेणी में बांटा है. सतही (Shallow) और गहरा  (Deep)


कौन सा जीव पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है?


सवाल  - केला खाने के बाद क्या खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब  - केला के साथ सफेद चीनी नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा केले के साथ अंडा खाने से भी इंसान मर सकता है. आयुर्वेद के अनुसार केले की तासीर ठंडी और अंडे की तासीर काफी गर्म होती है. ऐसे में दोनों को एक साथ खाने से पेट से जुड़ी दिक्कतें बढ़ेंगी और कफ दोष पैदा हो सकता है.