ICAI CA Foundation Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे जारी करने वाला है. सितंबर 2024 में आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org, icaiexam.icai.org और icai.nic.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीएआई ने आगामी सीए परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं 12, 14, 16 और 18 जनवरी, 2025 को निर्धारित हैं, जबकि इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षाएं ग्रुप I के लिए 11, 13 और 15 जनवरी और ग्रुप II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी को निर्धारित हैं.


आईसीएआई सीए फाउंडेशन और इंटर परीक्षा परिणाम कैसे देखें
1. आईसीएआई परिणाम पोर्टल icai.nic.in पर जाएं.
2. जरूरत के मुताबिक फाउंडेशन या इंटर रिजल्ट लिंक का सेलेक्शन करें.
3. अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
4. अपना रिजल्ट देखने के लिए अपनी डिटेल सबमिट करें. अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.
5. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.


पिछले सीए परीक्षा सेशन में कुल 91,900 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें 49,580 पुरुष उम्मीदवार थे, जिनमें से 7,766 (15.66%) पास हुए, और 42,320 महिला उम्मीदवार थीं, जिनमें से 5,983 (14.14%) पास हुईं. कुल पासिंग पर्सेंटेज 14.96 फीसदी रहा था, जिसमें कुल 13,749 उम्मीदवार सफल हुए.


अपने रिजल्ट देखने के लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर दर्ज करना होगा. ICAI CA फाउंडेशन परीक्षाएं 13, 15, 18 और 20 सितंबर को हुईं, जबकि CA इंटरमीडिएट ग्रुप 1 परीक्षाएं 12, 14 और 17 सितंबर को हुईं, जबकि ग्रुप 2 परीक्षाएं 19, 21 और 23 सितंबर को हुईं.


IITH Recruitment 2024: आप भी ये वाली पढ़ाई करने के बाद नौकरी की तलाश में हैं, तो कर लीजिए पूरी डिटेल


Success Story: जिद थी कि बनना तो IAS ही है, 2 बार क्रैक किया UPSC; फिर आई AIR 3 और बन गईं अफसर