IIM Common Admission Test: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) कलकत्ता ने कैट कैंडिडेट्स को धोखाधड़ी वाली वेबसाइट के बारे में चेतावनी दी है जो कैट 2024 या आईआईएम कलकत्ता के नाम पर चल रही हो सकती हैं. CAT 2024 वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए विज्ञापन देश भर में कई भाषाओं में कई अखबारों में प्रकाशित किया गया है, हालांकि CAT वेबसाइट में मौजूद जानकारी को ही अंतिम माना जाना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह देखते हुए कि CAT 2024 की सही वेबसाइट https://iimcat.ac.in है, नोटिफिकेशन में उल्लेख किया गया है कि CAT 2024 आवेदन फॉर्म की जानकारी या रजिस्ट्रेशन/ सबमिशन के लिए कोई अन्य वेबसाइट नहीं है.


आधिकारिक अधिसूचना में लिखा है, "CAT सेंटर को एक फर्जी वेबसाइट के बारे में अवगत कराया गया है जो कैट रजिस्ट्रेशन के लिए एक वेबसाइट के रूप में पेश की गई है, जो आवेदनों को टारगेट कर रही है और व्यक्तिगत जानकारी मांग रही है. हम सभी आवेदकों और हितधारकों से सतर्क रहने और केवल हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाने और फॉर्मिंग / फिशिंग में संलग्न नकली-फर्जी वेबसाइटों का शिकार न होने का आग्रह करते हैं जो आधिकारिक कैट वेबसाइट से मिलती जुलती हैं."


आईआईएम कलकत्ता ने कुछ उपाय निर्धारित किए हैं जिनका उम्मीदवारों को फॉर्म भरते समय पालन करना चाहिए. उपायों में शामिल हैं: "हमेशा यूआरएल को वेरिफाई करें और सुनिश्चित करें कि यह कैट के लिए आधिकारिक वेबसाइट है. व्यक्तिगत जानकारी या पैसे मांगने वाली असुरक्षित वेबसाइटों से सावधान रहें."


कौन हैं वाइस एडमिरल नायर? जो बने हैं नौसेना अकादमी के कमांडेंट, संभाल चुके हैं INS विक्रमादित्य की कमान


यदि उम्मीदवारों या अन्य हितधारकों को कोई संदिग्ध एक्टिविटी मिलती है, तो वे उसे कैट हेल्प डेस्क cat2024_helpdesk@iimcal.ac.in पर शेयर कर सकते हैं.


"ड्राइवर की बेटी डॉक्टर डोली" चाचा ने रिचार्ज कराया मोबाइल; फिर की पढ़ाई और NEET क्रैक


कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं और 13 सितंबर, 2024 को खत्म होंगे. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस साल, IIM कलकत्ता 24 नवंबर को 170 शहरों में परीक्षा आयोजित करेगा. एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी होने वाले हैं. लगभग 21 IIM और 1,000 से ज्यादा अन्य एमबीए संस्थान एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कैट स्कोर का इस्तेमाल करते हैं.


University Of Southampton: दुनिया में 81वें नंबर पर है ये यूनिवर्सिटी, अब भारत में खुल रहा इसका कैंपस