कौन हैं वाइस एडमिरल नायर? जो बने हैं नौसेना अकादमी के कमांडेंट, संभाल चुके हैं INS विक्रमादित्य की कमान
Advertisement
trendingNow12406378

कौन हैं वाइस एडमिरल नायर? जो बने हैं नौसेना अकादमी के कमांडेंट, संभाल चुके हैं INS विक्रमादित्य की कमान

Naval Academy Commandant: वाइस एडमिरल के रैंक पर भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में नियुक्त होने से पहले, फ्लैग ऑफिसर नायर भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े की कमान संभाल रहे थे.

कौन हैं वाइस एडमिरल नायर? जो बने हैं नौसेना अकादमी के कमांडेंट, संभाल चुके हैं INS विक्रमादित्य की कमान

Vice Admiral C R Praveen Nair: नौसेना के वाइस एडमिरल सी.आर. प्रवीण नायर ने भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट का पद संभाल लिया है. प्रवीण नायर की नियुक्ति अकादमी में वाइस एडमिरल विनीत मैकार्थी की जगह पर हुई है. उन्होंने इससे पहले मिसाइल कोरवेट INS किर्च, कमीशन किए गए गाइडेड मिसाइल विध्वंसक 'INS चेन्नई' और भारतीय नौसेना के सबसे बड़े युद्धपोत विमान वाहक INS विक्रमादित्य की कमान संभाली है. वह तीन साल से ज्यादा समय तक नौसेना के प्रमुख थिंक-टैंक इंडियन नेवल स्ट्रेटेजिक एंड ऑपरेशनल काउंसिल (आईएनएसओसी) के मेंबर भी रहे हैं.

फ्लैग ऑफिसर वाइस एडमिरल सी.आर. प्रवीण नायर को 1 जुलाई 1991 को भारतीय नौसेना में कमीशन दिया गया था. उन्होंने सर्फेस वारफेयर अधिकारी के रूप में कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर में विशेषज्ञता हासिल की है. वह साल 2018-19 तक भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशन्स ऑफिसर भी रह चुके हैं.

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि वाइस एडमिरल नायर, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और यूएस नेवल वॉर कॉलेज, न्यूपोर्ट, अमेरिका में पढ़ाई कर चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज में एम.फिल. की डिग्री प्राप्त की है. उन्होंने अलग अलग भारतीय नौसैनिक जहाजों पर सिग्नल कम्युनिकेशन ऑफिसर, फ्लीट इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर ऑफिसर और उसके बाद पश्चिमी बेड़े के फ्लीट कम्युनिकेशन ऑफिसर के रूप में काम किया है. फ्लैग ऑफिसर नायर की स्टाफ नियुक्तियों में नेवल वॉर कॉलेज गोवा में डायरेक्टिंग स्टाफ, सिग्नल स्कूल के प्रभारी अधिकारी और नौसेना मुख्यालय के कार्मिक निदेशालय में कमोडोर की नियुक्ति शामिल है.

जनवरी 2022 में रियर एडमिरल के पद पर प्रमोशन के बाद उन्हें नौसेना मुख्यालय में सहायक नौसेना प्रमुख (पॉलिसी एंड प्लानिंग) के पद पर नियुक्त किया गया था. वाइस एडमिरल के रैंक पर भारतीय नौसेना अकादमी के कमांडेंट के रूप में नियुक्त होने से पहले, फ्लैग ऑफिसर नायर भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े की कमान संभाल रहे थे.

Trending news