Board Exams JAC 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए कक्षा 8 और 9 की डेटशीट का हवाला देते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. कक्षा 9 की परीक्षा 29 जनवरी से शुरू होगी जबकि कक्षा 8 की परीक्षा 28 जनवरी से शुरू होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेएसी झारखंड बोर्ड क्लास 9 एग्जाम टाइम टेबल 2025


29 जनवरी, 2025
पहली शिफ्ट (सुबह 9:45 बजे – दोपहर 1:00 बजे)    
हिंदी ए, हिंदी बी और अंग्रेजी


29 जनवरी, 2025
दूसरी शिफ्ट (दोपहर 2:00 बजे – शाम 5:15 बजे
गणित और विज्ञान


30 जनवरी, 2025
पहली शिफ्ट (सुबह 9:45 बजे – दोपहर 1:00 बजे)
सामाजिक विज्ञान और एक्स्ट्रा लैंगुएज (यदि कोई हो)


जेएसी झारखंड बोर्ड क्लास 8 एग्जाम टाइम टेबल 2025


28 जनवरी, 2025
पहली शिफ्ट (सुबह 9:45 बजे – दोपहर 1:00 बजे)
हिंदी, अंग्रेजी और एक्स्ट्रा लैंगुएज


28 जनवरी, 2025
दूसरी शिफ्ट (दोपहर 2:00 बजे – शाम 5:15 बजे)
गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान


एलन मस्क का प्री-स्कूल 'एड एस्ट्रा' 2025 में खुलने वाला है, दूसरों से कितना है अलग?


इस बीच, बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के लिए डेट शीट भी जारी कर दी. दोनों क्लासेज की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी और 3 मार्च को खत्म होगी. जेएसी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा आईआईटी और अन्य प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के साथ शुरू होगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा प्रैक्टिल सब्जेक्ट्स के साथ शुरू होगी. आधिकारिक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 2025 में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जेएसी का टाइम 3 घंटे और 15 मिनट होगा.


पिछले साल, झारखंड बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की गईं. कुल 3,44,822 छात्र जेएसी कक्षा 12 की परीक्षा में उपस्थित हुए. कक्षा 12 साइंस की परीक्षा में 94,433 उम्मीदवार उपस्थित हुए, कॉमर्स में 25,907 छात्र और आर्ट्स में 2,24,502 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए.


7 साल की उम्र में बना दुनिया का सबसे छोटा सर्जन, 12 में पहुंचा IIT; 146 है IQ