CSIR UGC NET Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है. उम्मीदवार एनटीए संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 https://csirnet.nta.ac.in/ पर देख सकते हैं. परीक्षाएं 25 जुलाई से शुरू होने वाली हैं. रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक, टेस्टिंग एजेंसी 25 जुलाई को दो शिफ्ट में अर्थ, एटमॉस्फियर, महासागर और ग्रह विज्ञान, भौतिक विज्ञान और गणितीय विज्ञान का संचालन करेगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होने वाली है. इसी तरह दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

How to Download Joint CSIR UGC NET 2024 Admit Card?



एनटीए सीएसआईआर हॉल टिकट तक पहुंचने के लिए, कैंडिडेट्स को अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा. एग्जाम इंटरफेस से देखने के लिए, एक मॉक टेस्ट आयोजित किया जा रहा है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि मॉक टेस्ट इंटरफेस पर दिखाई गई परीक्षा सामग्री और समय केवल नमूना हैं, जो परीक्षा के दिन अलग हो सकते हैं.


CUET UG Results 2024: ग्रेजुएशन के लिए सही कॉलेज सेलेक्ट करने की 10 टिप्स


Joint CSIR UGC NET 2024 From July 25; Check List of Important Items You Must Carry


  • एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी.

  • परीक्षा के दौरान केंद्र में अटेंडेंस सीट में लगाने के लिए एक पासपोर्ट साइज का फोटो (वैसा ही फोटो जो ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर अपलोड किया गया).

  • सरकारी की तरफ से जारी कोई एक फोटो आईडी (ऑरिजनल, वैध और समाप्त नहीं होना चाहिए),  स्कूल पहचान पत्र / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / पासपोर्ट / आधार कार्ड (फोटो के साथ) / आधार नामांकन संख्या / राशन कार्ड

  • यदि PwD कैटेगरी के अंतर्गत छूट का दावा किया गया है तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी PwD सर्टिफिकेट.

  • कैंडिडेट्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कंप्यूटर पर उपलब्ध क्वेश्चन पेपर एडमिट कार्ड में दिखाई गई चुनी गई परीक्षा के मुताबिक है. यदि पेपर का सब्जेक्ट चुनी गई परीक्षा से अलग है, तो इसे संबंधित पर्यवेक्षक के ध्यान में लाया जा सकता है.


CUET 2023 Topper Tips: 'कॉलेज के ग्लैमर से ज्यादा कोर्स को दें प्रायोरिटी', ऐसी थी तैयारी की स्ट्रेटजी