BPSC का बवाल और बढ़ा, पटना पुलिस ने खान सर को हिरासत में लिया; छात्रों पर लाठीचार्ज
Khan Sir into Police Custody: जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा हम कहीं नहीं जाएंगे. गर्दनीबाग थाना पुलिस ने एहतियातन खान सर को हिरासत में ले लिया है.
BPSC Candidates Protest: पटना में आज बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज के बाद उनके समर्थन में प्रसिद्ध टीचर खान सर सामने आए हैं , गर्दनीबाग धरना स्थल पर कैंडिडेट्स से मिलने खान सर पहुंचे. इस दौरान खान सर ने कहा हम लोगों को अब आयोग पर भरोसा नहीं रह गया है, मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है. जिस तरह बिहार पुलिस में हमारी मांग सुनी गई वैसे ही इस मामले ने मांग सुनेंगे और नॉर्मलाइजेशन को खत्म करेंगे. जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा हम कहीं नहीं जाएंगे. गर्दनीबाग थाना पुलिस ने एहतियातन खान सर को हिरासत में ले लिया है.
खान सर ने कहा, वही लाठी चार्ज को लेकर के कहा अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज कर रहे हैं यह गलत बात है, बीपीएससी सिर्फ झूठ बोलती है, अध्यक्ष ने हमें कहा था 15 तारीख को विद्यार्थियों से बात करेंगे आखिर क्यों विद्यार्थियों से बात नहीं किया वह, बस एक बार अध्यक्ष महोदय बोल दे की नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा , एक एग्जाम एक पेपर एक शिफ्ट हो यही हमारी मांग है, इसको पूरा कर दिया जाता है तो हम लोग वापस लौट जाएंगे.
कैसे बन गई नॉर्मलाइजेशन की खबर?
कैंडिडेट्स के आंदोलन को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से एग्जाम को लेकर स्पष्टीकरण भी जारी किया है. बीपीएससी की तरफ से कहा गया है कि 13 दिसंबर (शुक्रवार) को आयोजित किए जाने वाले एग्जाम में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाए जाने से संबंधित भ्रामक खबरें अलग अलग सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर चलाई जा रही हैं. आयोग इससे हतप्रभ है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाए जाने संबंधी भ्रामक खबर कैसे पैदा हुई जबकि नॉर्मलाइजेशन अपनाए जाने के संबंध में कोई प्रस्ताव ही नहीं था.
पटना में BPSC कैंडिडेट्स का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; क्या है मांग?
UGC ने यूजी-पीजी कोर्सेज के लिए 7 बड़े बदलावों की घोषणा, ये रही पूरी की पूरी लिस्ट