NEET UG Counselling Documents Required: स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने आज से नीट यूजी 2024 के पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है. नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आवेदन 20 अगस्त 2024 तक किए जा सकते हैं. यह काउंसलिंग पूरे देश के लिए आरक्षित 15 फीसदी एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन कैंडिडेट्स ने नीट परीक्षा पास की है, वे ही काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग के लिए अपना फॉर्म भर सकते हैं.


NEET UG Counselling 2024: Steps to Register


  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर आपको "MCC NEET UG काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर यूजी कोर्स" का लिंक ढूंढना होगा, उस पर क्लिक करें.

  • लॉगिन करने के लिए मांगी गई जानकारी (जैसे यूजरनेम, पासवर्ड) भरें और सबमिट करें.

  • अब खुलने वाले फॉर्म में सारी जानकारी ध्यान से भरें और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान कर दें.

  • फॉर्म भरने और फीस भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • सबमिट करने के बाद भरे हुए फॉर्म का एक पेज डाउनलोड कर लें और उसे अपने कंप्यूटर या फोन में सेव कर लें. आप चाहें तो भविष्य के सन्दर्भ के लिए उसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


नीट यूजी काउंसलिंग 2024: जरूरी डॉक्यूमेंट


  • नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले कैंडिडेट्स को यहां बताए गए डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने चाहिए.

  • नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड, रैंक लेटर या स्कोरकार्ड

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या पैन कार्ड)

  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट

  • आठ पासपोर्ट साइज फोटो


NCERT की किताबों का स्कूल में कैसे हो इस्तेमाल, CBSE ने जारी कीं नई गाइडलाइन


  • प्रोविजनल आवंटन लेटर (अगर पहले किसी और कॉलेज में मिला हो तो)

  • जाति प्रमाण पत्र या दिव्यांग प्रमाण पत्र (PwD) (यदि लागू हो)


ये सवाल ही गलत है कि "क्या इस डिग्री से नौकरी मिलेगी?"