IFS Aishwarya Sheoran: ऐश्वर्या श्योराण का नाम उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. मॉडलिंग की चमक-धमक वाली दुनिया को छोड़कर सिविल सर्विस की कठिन राह चुनने वाली ऐश्वर्या ने अपने दृढ़ संकल्प और मेहनत के दम पर भारतीय विदेश सेवा (IFS) में चयनित होकर यह साबित कर दिया कि अगर लगन और इच्छाशक्ति हो, तो कुछ भी असंभव नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षा और शुरुआती जीवन
ऐश्वर्या श्योराण का जन्म 1997 में राजस्थान के चूरू जिले में हुआ था. उनके पिता कर्नल अजय श्योराण भारतीय सेना में अधिकारी हैं. एक आर्मी परिवार से आने के कारण ऐश्वर्या को बचपन से ही अनुशासन और मेहनत का महत्व समझाया गया.


उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के प्रतिष्ठित स्कूल्स में की और इसके बाद श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC), दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया.


मॉडलिंग करियर और मिस इंडिया फाइनलिस्ट
ऐश्वर्या श्योराण का झुकाव पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग की ओर भी था. उन्होंने 2014 में दिल्ली टाइम्स फ्रेश फेस का खिताब जीता और इसके बाद कई फैशन शो में हिस्सा लिया.


साल 2016 में ऐश्वर्या फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रहीं. मॉडलिंग के क्षेत्र में सफलता हासिल करने के बाद भी ऐश्वर्या का सपना सिविल सर्विस में जाना था.  


मॉडलिंग से सिविल सर्विस की तैयारी का सफर
मॉडलिंग की चमक-धमक छोड़कर ऐश्वर्या ने सिविल सर्विस की कठिन तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया और अन्य सभी तरह के डिस्ट्रेक्शन से दूरी बना ली और बिना कोचिंग के UPSC की परीक्षा दी.  


ऐश्वर्या का कहना है कि उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी के लिए एक सख्त रूटीन अपनाया. वह रोजाना करीब 10-12 घंटे पढ़ाई करती थीं और उन्होंने पढ़ाई के लिए NCERT की किताबों और स्टैंडर्ड रेफरेंस मैटेरियल को फॉलो किया.


UPSC में सफलता
ऐश्वर्या ने UPSC 2019 की परीक्षा में AIR 93 हासिल की और भारतीय विदेश सेवा (IFS) में चयनित हुईं. यह उनकी पहली ही कोशिश थी, जिसमें उन्होंने यह शानदार सफलता पाई. उन्होंने इस परीक्षा के लिए मजह 10 महीने ही तैयारी की थी. 


उनकी इस सफलता ने पूरे देश का ध्यान खींचा. मॉडलिंग की दुनिया से एक IFS अधिकारी बनने का उनका यह सफर बहुत लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना. 


ऐश्वर्या का मंत्र: 'डिसिप्लिन और डेडिकेशन'
ऐश्वर्या का मानना है कि सफलता के लिए 'डिसिप्लिन और डेडिकेशन' बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा सिविल सर्विस को अपना लक्ष्य माना था. मॉडलिंग मेरे लिए सिर्फ एक एक्सप्लोरेशन फेज था. लेकिन मेरा असली सपना हमेशा एक सिविल सर्वेंट बनना था."  


ऐश्वर्या बनीं प्रेरणा का स्रोत
ऐश्वर्या ने यह साबित किया कि अगर आपका लक्ष्य स्पष्ट हो और आप मेहनत करने को तैयार हों, तो कोई भी राह मुश्किल नहीं होती. उन्होंने बिना किसी कोचिंग के UPSC की परीक्षा पास की, जो यह दर्शाता है कि सेल्फ स्टडी और सही रणनीति से भी UPSC क्रैक किया जा सकता है. बता दें कि उनके पिता ने उनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के नाम पर रखा था, लेकिन उन्होंने इस नाम को अपने दम पर एक नई पहचान दी.