Maharashtra Board SSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट डेट 2024 अनाउंस कर दी है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (MSBSHSE SSC) के रिजल्ट 27 मई को घोषित किए जाएंगे. स्टूडेंट्स महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम 27 मई को दोपहर 1 बजे से ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमएसबीएसएचएसई अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 10 के परिणाम घोषित करेंगे. इस दौरान ओवरऑल पास प्रतिशत, जेंडर-वाइस पास प्रतिशत, कंपार्टमेंट परीक्षा तारीख और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स भी जारी की जाएगी. यहां हम आपको रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं. 


इस साल इतने स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा


इस साल राज्य भर से लगभग 15 लाख स्टूडेंट्स ने कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था. महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की गई थीं. महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी कक्षा 10 परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर और प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे. एसएससी परिणाम महाराष्ट्र के सभी 9 डिवीजनों पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई , कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण के लिए घोषित किए जाएंगे जो हैं. 


बोर्ड द्वारा की गई आधिकारिक घोषणा के मुताबिक आंसर-की वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 28 मई से शुरू होगी. आंसर-की वेरिफिकेशन और फोटोकॉपी के लिए रजिस्ट्रेशन 11 जून को बंद होंगे. इस संबंध में डिटेल जानकारी MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी. 


ऐसे चेक करें महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2024


सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाना होगा.
इसके बाद होम पेज पर 'महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2024' लिंक पर क्लिक करें.
अब अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
इतना करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें. 
आगे के लिए स्कोरकार्ड की कॉपी प्रिंट कर लें.