Summer Vacation: गर्मी में झुलस रहा UP, इन राज्यों में समर वेकेशन का ऐलान, 20 मई से बच्चों की मौज!
पूरा उत्तर भारत लू की चपेट में है. आसमान से बरसती आग और गर्म हवा के थपेड़ों से आम जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. आगरा, कानपुर, नोएडा समेत कई शहरों में का हाईएस्ट टेम्प्रेचर 40-47 डिग्री तक रिकॉर्ड पहुंच रहा है.
School Summer Vacation 2024: पूरा उत्तर भारत लू की चपेट में है. आसमान से बरसती आग और गर्म हवा के थपेड़ों से आम जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. आगरा, कानपुर, नोएडा समेत कई शहरों में का हाईएस्ट टेम्प्रेचर 40-47 डिग्री तक रिकॉर्ड पहुंच रहा है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.
मौसम की मार को देखते हुए स्कूली बच्चों के लिए टाइम में बदलाव करने के आदेश जारी दिए गए थे. अब हीटवेव अलर्ट के कारण बच्चों की सेहत को देखते हुए ज्यादातर राज्यों में समर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है. बढ़ते तापमान के बीच नोएडा के स्कूल भी गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद कर दिए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में छुट्टियां घोषित
गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों में करीब 1 महीने के लिए छुट्टियां घोषित कर दी है. यूपी के सभी स्कूल 18 जून से शुरू होंगे. सरकारी आदेश के मुताबिक समर वेकेशन 2024 के दौरान सरकारी स्कूलों की ओर से बच्चों को ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए होमवर्क देंगे. राज्य के प्राइवेट स्कूलों में भी 20-25 मई के बीच समर वेकेशन शुरू हो जाएंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने प्राइमरी स्कूलों में 20 मई से समर वेकेशन देने का नोटिस जारी कर दिया है. वहीं, दिल्ली एनसीआर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में शुक्रवार, 17 मई को लास्ट वर्किंग डे था. अब ये स्कूल 18 जून के तक खुल जा सकते हैं, वहीं कुछ जून के आखिरी सप्ताह और कुछ जुलाई के पहले हफ्ते से संचालित किए जाएंगे.
दिल्ली में भी स्कूल समर वेकेशन का ऐलान
दिल्ली में हीटवेव अलर्ट के चलते राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रमी की छुट्टी की तारीखें घोषित कर दी गई हैं. इन स्कूलों में 11 मई से समर वेकेशन शुरू हो गए, जो 30 जून तक रहेगी. हालांकि, टीचर्स को 28 और 29 जून को स्कूल आना होगा. निजी स्कूल भी समर वेकेशन शेड्यूल जारी कर चुके हैं.