Quiz: पपीता के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
Gk Questions and Answers: यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं जो आपकी नॉलेज बढ़ा सकते हैं.
Gk question and answer in Hindi: जनरल नॉलेज ऐसी नहीं है कि सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. आपकी अगर जीके अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे, उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - कौन सा फूल 12 साल में केवल एक बार खिलता है?
जवाब 1 - नील कुरिंजी का फूल 12 साल में केवल एक बार खिलता है.
सवाल 2 - भारत के कौन से राष्ट्रपति ने अखबार भी बेचा था?
जवाब 2 - डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने ने अखबार भी बेचा था?
सवाल 3 - दूध कब नुकसान करता है?
जवाब 3 - दूध कैल्शियम का रिच सोर्स माना जाता है. इसके ज्यादा पीने से गुर्दे में पथरी की समस्या का खतरा बढ़ सकता है.
सवाल 4 - दूध कैसे पीना चाहिए गर्म या ठंडा?
जवाब 4 - गर्मियों में ठंडा दूध पीना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.
सवाल 5 - अपने घर में मच्छर का घोंसला कैसे ढूंढें?
जवाब 5 - मच्छर अंधेरी, नमी वाली जगहों जैसे सिंक के नीचे, शॉवर में, कोठरियों में, फर्नीचर के नीचे या कपड़े धोने के कमरे में आराम करते हैं.
सवाल 6 - पपीता के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
जवाब 6 - पपीता के साथ नींबू खाने से इंसान मर सकता है.
सवाल 7 - दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है?
जवाब 7 - दुनिया का सबसे महंगा फल युबरी खरबूजा है.
सवाल 8 - इंसान के शरीर में खून साफ करने का काम कौन करता है?
जवाब 8 - इंसान के शरीर में खून साफ करने का काम किडनी का है.