Preparation Tips For RRB Exam: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है. रेलवे में नौकरी पाने की ख्वाहिश लिए हर साल लाखों अभ्यर्थी इन भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. RRB हजारों की संख्या में वैकेंसी निकालता है, जिसके लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स लाखों में होते हैं, जिनमें से कुछ युवाओं को ही सिलेक्शन मिल पाता है. ऐसे में अगर आप अपनी सफलता की दर बढ़ाना चाहते हैं तो बेहतर स्ट्रेटेजी बनाना जरूरी है. अगर आप भी रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन बातों को ध्यान में रखें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिलेबस को समझकर बनाएं रणनीति


सबसे पहले परीक्षा का सिलेबस समझें कि ये कैसा और कितना है. एग्जाम स्ट्रेटेजी बनाते समय इन बातों को ध्यान में रखें, इससे सफलता की दर बढ़ जाएगी.छोटी-छोटी टिप्स को अपनाकर की गई तैयारी नतीजे पर अपना असर जरूर दिखाती हैं. ऐसे में जो विषय या टॉपिक्स आपको मुश्किल लगते हैं उसे ज्यादा समय दें.


ये भी पढ़ें- अगर आप भी 9 से 5 की नौकरी से बोर हो गए हैं तो यहां करें काम, ट्रेंड में हैं ये ऑफबीट करियर ऑप्शन 


परीक्षा का पैटर्न 


पूरे सिलेबस में से कौन सा हिस्सा कितने नंबर का होगा, पेपर के पैटर्न को समझना जरूरी है. इससे आप यह तय कर सकेंगे आपके लिए कौन सा हिस्सा आसान होगा और कौन से हिस्से पर ज्यादा वक्त देना पड़ेगा. 


एग्जाम स्ट्रेटेजी


सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझने के बाद एग्जाम की स्ट्रेटेजी बनाएं. इस पर पूरी तरह से फोकस करें, जो भी टाइम टेबल बनाएं उसे सख्ती से फॉलो करें. आपकी रणनीति ऐसी होनी चाहिए परीक्षा से 20-25 दिन पहले ही पूरी तैयारी हो जाए और रिवीजन समय मिल सके.


ये भी पढ़ें- तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड करने जा रहा बंपर भर्तियां, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर मांगे आवेदन 


इन किताबों से करें तैयारी


रेलवे की परीक्षा के लिए RRR की किताबें मौजूद हैं. आप इनसे अपनी तैयारी कर सकते हैं. ऐसी रणनीति न अपनाएं जिससे सेलेबस को कवर करना मुश्किल हो जाएं. 


सॉल्व करें मॉक टेस्ट पेपर 


ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट पेपर सॉल्व करने की आदत डालें. इससे आपको पता चलेगा कि आपकी तैयारी कितनी बेहतर है और कितने सुधार की जरूरत है. मॉक टेस्ट पेपर की प्रैक्टिस से सवालों को तय समय सीमा में हल करने का आइडिया लग जाता है.