GK Quiz On Ramayana: सुग्रीव के राज्य में भालू सेना का सेनापति कौन था?
GK Quiz On Ramayana: यह जीके के कुछ दिलचस्प प्रश्न-उत्तर रामायण और भगवान राम से जुड़े हुए हैं. यह प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में आपके लिए मददगार साबित होंगे.
GK Quiz On Ramayana: पवित्र ग्रंथ रामायण में बताया गया है कि कैसे आप मर्यादा में रहकर भी बुराई का सर्वनाश कर सकते हैं. सनातन धर्म में पवित्र ग्रंथ रामायण का एक विशेष स्थान है. इसका सबसे पुराना संस्करण संस्कृत भाषा में है, जिसे रचनाकार महर्षि वाल्मीकि हैं. एक समय ऐसा था जब भारतीय हिंदू परिवारों में घर के बड़े बुजुर्ग रोज बच्चों को रामायण का पाठ करके सुनाते थे, ताकि आगे चलकर उन्हें एक बेहतर इंसान बनने के गुण विकसित हो सके.
रामायण के जरिए यह बताया गया है कि बुराई चाहे कितनी ही ज्ञानवान और बलवान हो, लेकिन फिर भी वह अच्छाई के सामने कमजोर ही रहती है और अंततः उसे हारना ही पड़ता होता है. यहां हम आपके लिए रामायण पर एक प्रश्नोत्तरी लेकर आए हैं, इसे हल करके आप अपना सामान्य ज्ञान बढ़ा सकते हैं.
सवाल- जिस बाण का अग्र भाग फरसे के समान हो, उसे क्या कहते हैं ?
(A) शूल
(B) सिंहदंष्ट्र
(C) भल्ल
(D) क्षुर
जवाब- (C) भल्ल
सवाल- तक्षक नाग के शरीर का रंग कैसा था ?
(A) धूम्र वर्ण
(B) रक्त वर्ण
(C) पीत वर्ण
(D) नील वर्ण
जवाब- (B) रक्त वर्ण
सवाल- 'नागपाश' नामक अस्त्र मेघनाद को किसने प्रदान किया था ?
(A) शिव
(B) इन्द्र
(C) ब्रह्मा
(D) रावण
जवाब- (B) देवराज इन्द्र
सवाल- सम्पाति और जटायु में कितनी दूरी तक देखने की क्षमता थी ?
(A) 80 योजन
(B) 90 योजन
(C) 100 योजन
(D) 150 योजन
जवाब- (C) 100 योजन
सवाल- हनुमान को इच्छा मृत्यु का वरदान किसने दिया था ?
(A) देवराज इन्द्र
(B) अग्नि देव
(C) ब्रह्मा
(D) वायु देव
जवाब- (A) देवराज इन्द्र
सवाल- सुग्रीव के राज्य में भालू सेना का सेनापति कौन था ?
(A) गवाक्ष
(B) धूम्र
(C) दुर्मुख
(D) गंधमादन
जवाब- (B) धूम्र