20 रुपये का नमक ₹70 में, पाकिस्तान में राशन की कीमत सुनकर आप भी कहेंगे थैंक्यू भगवान इंडिया में पैदा किया
Pakistan ब्यूरो ऑफ स्टैस्टिक की जुलाई में एक रिपोर्ट आई थी उसके डेटा के मुताबिक पिछले 6 महीनों में कई जरूरी चीजों के दामों में बढ़ोतरी हुई है.
Rice Salt Atta Dal Sugar Price in Pakistan: पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है. आटा, चावल, दाल, तेल जैसी बेसिक चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. आज हम आपको खाने की चीजों के दाम बता रहे हैं जिनको जानकर आपको हैरान रह जाएंगे. क्योंकि अगर भारत से तुलना करेंगे तो ये 5 से 6 गुना तक महंगा है. इस बढ़ती महंगाई के कारण लोगों को अपने खान-पान पर बहुत कटौती करनी पड़ रही है. हम यहां बेसिक चीजों की पूरी लिस्ट दे रहे हैं जोकि जिनकी किचन में जरूरत होती है.
पाकिस्तान में खाने की चीजों की कीमत की लिस्ट
बासमती राइस 410 रुपये किलो
डालडा घी 509 रुपये लीटर
रिफाइंड 570 रुपये लीटर
बिरयानी मसाला 230 का 50 ग्राम
चाट मसाला 180 का 50 ग्राम
कॉलगेट पेस्ट 250 का 150 ग्राम
सर्फएक्सल 1145 का 2 किलो
चीनी 140 रुपये किलो
नमक 70 रुपये का एक किलो
चना दाल 350 रुपये किलो
बेसन 340 रुपये किलो
मैगी जो भारत में 14 रुपये की वो पाकिस्तान में 70 रुपये की.
पाकिस्तान में एक किलो चिकन का दाम 810 रुपये है. दूध के दाम 240 रुपये लीटर हो गया है. वहीं बात करें चुल्हे में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की तो 11 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 2200 रुपये है.
IAS Story: ऐसा क्या कर दिया आईएएस ने जो महज 6 दिन ही रह पाए DM, जानिए अफसर की पूरी कहानी
क्या कहती है रिपोर्ट
पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैस्टिक की जुलाई में एक रिपोर्ट आई थी उसके डेटा के मुताबिक पिछले 6 महीनों में कई जरूरी चीजों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. मुल्क में जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. मिर्च पाउडर की कीतम 28.98 फीसद बढ़ गई है वहीं बिजली 20.98 फीसद बढ़ी है. टमाटर के दाम 19.71 फीसद, अंडे 4.77 फीसद, एलपीजी 4.13 फीसद, लहसुन 3.09 फीसद, प्याज 2.58 फीसद, गुड़ 2.18 फीसद और आलू की कीमतों में 2.09 फीसद इजाफा हुआ है. हालही में पाकिस्तान ने बिजली के दामों में 27 फीसद का इजाफा किया था.
JEE Advanced टॉपर ने छोड़ा IIT, पढ़ाई के लिए इस इंस्टीट्यूट में लिया एडमिशन