Rice Salt Atta Dal Sugar Price in Pakistan: पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम लोगों का जीवन दुश्वार हो गया है. आटा, चावल, दाल, तेल जैसी बेसिक चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. आज हम आपको खाने की चीजों के दाम बता रहे हैं जिनको जानकर आपको हैरान रह जाएंगे. क्योंकि अगर भारत से तुलना करेंगे तो ये 5 से 6 गुना तक महंगा है. इस बढ़ती महंगाई के कारण लोगों को अपने खान-पान पर बहुत कटौती करनी पड़ रही है. हम यहां बेसिक चीजों की पूरी लिस्ट दे रहे हैं जोकि जिनकी किचन में जरूरत होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान में खाने की चीजों की कीमत की लिस्ट



पाकिस्तान में एक किलो चिकन का दाम 810 रुपये है. दूध के दाम 240 रुपये लीटर हो गया है. वहीं बात करें चुल्हे में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की तो 11 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 2200 रुपये है. 


IAS Story: ऐसा क्या कर दिया आईएएस ने जो महज 6 दिन ही रह पाए DM, जानिए अफसर की पूरी कहानी


क्या कहती है रिपोर्ट


पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैस्टिक की जुलाई में एक रिपोर्ट आई थी उसके डेटा के मुताबिक पिछले 6 महीनों में कई जरूरी चीजों के दामों में बढ़ोतरी हुई है. मुल्क में जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. मिर्च पाउडर की कीतम 28.98 फीसद बढ़ गई है वहीं बिजली 20.98 फीसद बढ़ी है. टमाटर के दाम 19.71 फीसद, अंडे 4.77 फीसद, एलपीजी 4.13 फीसद, लहसुन 3.09 फीसद, प्याज 2.58 फीसद, गुड़ 2.18 फीसद और आलू की कीमतों में 2.09 फीसद इजाफा हुआ है. हालही में पाकिस्तान ने बिजली के दामों में 27 फीसद का इजाफा किया था.


JEE Advanced टॉपर ने छोड़ा IIT, पढ़ाई के लिए इस इंस्टीट्यूट में लिया एडमिशन