RRB Technical Grade 3 Recruitment 2024 Answer Key: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) 6 जनवरी 2025 को RRB टेक्निकल ग्रेड 3 भर्ती 2024 की आंसर की जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने CEN 02/2024 (TECHNICIAN-III) रीक्षा दी है, वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट से प्रश्न पत्र, आंसर की (Answer Key) और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकेंगे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महत्वपूर्ण तारीखें
- Answer Key जारी होने की तारीख: 6 जनवरी 2025  
- Answer Key डाउनलोड करने की आखिरी तारीख: 11 जनवरी 2025 (सुबह 9 बजे तक)  
- आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख: 11 जनवरी 2025 (सुबह 9 बजे तक)  


कैसे डाउनलोड करें RRB Technician Grade 3 Answer Key?


उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं:  


स्टेप 1: सबसे पहले अपने रीजन के RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


(उदाहरण: RRB चंडीगढ़ के लिए [rrbcdg.gov.in](https://rrbcdg.gov.in) पर जाएं).


स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए CEN 02/2024 (TECHNICIAN-III) Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.  


स्टेप 3: अब आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.  


स्टेप 4: इसके बाद आप Login बटन पर क्लिक करें. आपकी आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी.


स्टेप 5: आंसर की और रिस्पॉन्स शीट को डाउनलोड करें और अपने स्कोर की गणना करें.


आंसर की पर आपत्ति कैसे दर्ज करें?
अगर उम्मीदवार को जारी की गई प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) में कोई गलती लगती है, तो वे 6 जनवरी से 11 जनवरी 2025 तक उस पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.


- प्रति प्रश्न आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार को 50 रुपये + बैंक चार्जेस का भुगतान करना होगा.
- अगर उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई जाती है, तो भुगतान की गई फीस से बैंक चार्जेस काटकर शेष राशि उम्मीदवार को वापस कर दी जाएगी.  
- भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ रुपे कार्ड/ UPI के माध्यम से किया जा सकता है.  


कुल पदों की जानकारी
इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे 9144 टेक्नीशियन पदों पर नियुक्तियां करेगा.  
- Technician Grade I Signal: 1092 पद  
- Technician Grade III: 8052 पद  


इस भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन 9 मार्च 2024 से शुरू हुआ था और 8 अप्रैल 2024 को समाप्त हुआ था. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अपने क्षेत्र के RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.  


महत्वपूर्ण लिंक
RRB आधिकारिक वेबसाइट - https://rrbcdg.gov.in