DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी देख सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी और 14 फरवरी, 2025 को खत्म होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार को पद पर आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.



दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद/ ऑटोनोमस/ स्थानीय निकायों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (अलग अलग सब्जेक्ट), लेक्चरर (अलग अलग सब्जेक्ट) के पद के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार को एक पद के लिए कम से कम एक वरीयता का प्रयोग करना होगा. जो आवेदक निर्धारित समय के भीतर अपनी पद वरीयता पेश नहीं करते हैं, उन्हें फाइनल रिजल्ट में किसी भी पद के लिए विचार नहीं किया जाएगा. ऐसे उम्मीदवारों को पदों के लिए वरीयता का प्रयोग करने का दूसरा अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा.


संगठन में 432 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है.


इन पदों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं:


  • पीजीटी (हिंदी) पुरुष

  • पीजीटी (हिंदी) महिला

  • पीजीटी (हिंदी)

  • पीजीटी (गणित) पुरुष

  • पीजीटी (गणित) महिला

  • पीजीटी (गणित)

  • पीजीटी (भौतिकी) पुरुष

  • पीजीटी (भौतिकी) महिला

  • पीजीटी (भौतिकी)

  • पीजीटी (रसायन विज्ञान) पुरुष

  • पीजीटी (रसायन विज्ञान) महिला

  • पीजीटी (रसायन विज्ञान)

  • पीजीटी (जीव विज्ञान) पुरुष

  • पीजीटी (जीव विज्ञान) महिला

  • पीजीटी (जीव विज्ञान)

  • पीजीटी (अर्थशास्त्र) पुरुष

  • पीजीटी (अर्थशास्त्र) महिला

  • पीजीटी (अर्थशास्त्र)

  • पीजीटी (कॉमर्स) पुरुष

  • पीजीटी (कॉमर्स) महिला

  • पीजीटी (कॉमर्स)

  • पीजीटी (इतिहास) पुरुष

  • पीजीटी (इतिहास) महिला

  • पीजीटी (इतिहास)

  • पीजीटी (भूगोल) पुरुष

  • पीजीटी (भूगोल) महिला

  • पीजीटी (भूगोल)

  • पीजीटी (राजनीति विज्ञान) पुरुष

  • पीजीटी (राजनीति विज्ञान) महिला

  • पीजीटी (राजनीति विज्ञान)

  • पीजीटी (समाजशास्त्र) पुरुष

  • पीजीटी (समाजशास्त्र) महिला

  • पीजीटी (समाजशास्त्र)


UGC NET Exam 2024: एडमिट कार्ड के साथ और क्या ले जाना है? ये रहीं गाइडलाइन


CBSE Recruitment 2025: सीबीएसई का भर्ती नोटिफिकेशन, चेक कर लीजिए किस पोस्ट पर होनी है कितनी भर्ती