NIRF Ranking 2024 Top Colleges: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 भारत रैंकिंग की घोषणा की, जिसमें एक बार फिर इंजीनियरिंग कॉलेजों ने टॉप स्थान हासिल किया. उल्लेखनीय उपलब्धि के तौर पर, IIT मद्रास ने लगातार छठे साल ओवर ऑल और लगातार नौवें साल इंजीनियरिंग कैटेगरी में टॉप स्थान हासिल किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NIRF Rankings 2024: Top 10 Engineering Colleges



"ओवर ऑल" कैटेगरी में, आईआईएससी बेंगलुरु आईआईटी बॉम्बे के ठीक बाद दूसरे स्थान पर है, जबकि आईआईटी दिल्ली पिछले साल तीसरे स्थान से गिरकर इस साल चौथे स्थान पर आ गया है.


इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए, नौ आईआईटी टॉप 10 में हैं, जिसमें आईआईटी मद्रास लगातार नौवें वर्ष लीडर है. आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे ने कैटेगरी में अपना दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है, जबकि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), तिरुचिरापल्ली टॉप 10 में एकमात्र नॉन-आईआईटी है.


वास्तुकला और योजना के क्षेत्र में, आईआईटी रूड़की पहले स्थान पर है, उसके बाद आईआईटी खड़गपुर और एनआईटी कालीकट हैं.  2024 रैंकिंग यूनिवर्सिटीज, रिसर्च संस्थानों, डिग्री कॉलेजों, इनोवेशन और इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, लॉ, मेडिकल, डेंटिस्ट, आर्किटेक्ट एंड प्लानिंग और कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र समेत डिसिप्लिन स्पेशिफिक कैटेगरी में अलग-अलग रैंकिंग के अलावा एक ओवर ऑल रैंक प्रदान करती है.


IIT मद्रास टॉप पर, लेकिन दिल्ली खिसक गया नीचे, जानिए अब किसकी कौन सी पॉजिशन


इस साल नई कैटेंगरी में ओपन यूनिवर्सिटी, स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज और स्किल यूनिवर्सिटीज शामिल हैं. एनआईआरएफ रैंकिंग में हायर एजुकेशन संस्थानों (एचईआई) की भागीदारी 2016 में 3,565 से बढ़कर 2024 में 10,845 हो गई है, साथ ही कैटेगरी की संख्या 2016 में चार से बढ़कर 2024 में 16 तक गई है.


NIRF Rankings 2024: मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए ये हैं भारत के टॉप 10 कॉलेज