Top 10 Medical Colleges in India: इन रैंकिंग में 2016 में 3,565 उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) ने हिस्सा लिया था जो अब बढ़कर इस साल 10,845 हो गए हैं.
Trending Photos
NIRF Rankings 2024 Medical College List: शिक्षा मंत्रालय ने देश के शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग यानी NIRF की नौवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में देश के कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग बताई गई है. साल 2016 में सिर्फ 3565 कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ ने इसमें हिस्सा लिया था, लेकिन इस साल यानी 2024 में 10845 संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है. साथ ही, पहले सिर्फ चार तरह की रैंकिंग होती थी, लेकिन अब 16 तरह की रैंकिंग की जाती है.
NIRF 2024: Top 10 Medical Institutes
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली
पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, बेंगलुरु
जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
अमृता विश्वविद्यापीठम
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
मद्रास मेडिकल कॉलेज और सरकारी जनरल अस्पताल, चेन्नई
इंडिया रैंकिंग 2024 कई नए पैरामीटर और बदलाव पेश करती है.
अब से सभी तरह के कॉलेजों और सब्जेक्ट में रिसर्च और काम के दौरान खुद के लिखे कामों का हवाला नहीं दिया जा सकेगा.
मेडिकल कॉलेजों में एक टीचर के लिए स्टूडेंट्स की संख्या 15 से घटाकर 10 कर दी गई है.
इस साल पहली बार राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों की भी रैंकिंग की जा रही है, और इनमें एक टीचर के लिए छात्रों की संख्या 15 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है.
पर्यावरण और विकास को ध्यान में रखने वाले पैमाने भी जोड़े गए हैं.
नए कामों के लिए नए पैमाने बनाए गए हैं.
अब छात्र किसी भी समय पढ़ाई शुरू और छोड़ सकते हैं.
इंडियन नॉलेज सिस्टम पर आधारित कोर्स शुरू किए जाएंगे.
अलग-अलग भारतीय भाषाओं में कोर्स पढ़ाए जाएंगे.
21 की उम्र में PhD, 22 में IIT प्रोफेसर, फिर आईआईटी से बर्खास्त, अब क्या कर रहे?
साल 2024 में भी सभी तरह के कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ की एक साथ रैंकिंग की गई है. इसके साथ ही, अलग-अलग तरह के कॉलेजों जैसे विश्वविद्यालय, रिसर्च संस्थान, डिग्री कॉलेज, इनोवेशन करने वाले कॉलेजों की भी अलग-अलग रैंकिंग की गई है. साथ ही, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, लॉ, मेडिकल, डेंटल, आर्किटेक्चर और प्लानिंग, कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों की भी अलग-अलग रैंकिंग की गई है. इस साल पहली बार ओपन यूनिवर्सिटीज़, राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों और स्किल्ड यूनिवर्सिटीज़ की भी रैंकिंग शुरू की गई है.
ऐसा क्या कर दिया आईएएस ने जो महज 6 दिन में चली गई DM की कुर्सी? जानिए अफसर की पूरी कहानी