UP Board 10th Class Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं. एक बात का ध्यान रखना कि रिजल्ट चेक करते वक्त मार्कशीट में अपनी पूरी डिटेल्स चेक कर लेना. क्योंकि अगर कोई भी डिटेल गलत हुई तो फिर आपके लिए दिक्कत हो सकती है. इसे समय रहते बोर्ड में ठीक जरूर करवा लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश बोर्ड से 10वीं 12वीं की परीक्षाएं देने वाले स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in, upresults.nic.in से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. यूपी बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च, 2024 तक कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी. इस साल यूपी बोर्ड से  10वीं के पेपर देने के लिए  29,47,311 स्टूडेंट्स परीक्षाओं में बैठे थे.


2023 में ऐसा रहा था रिजल्ट
पिछले साल (2022-2023) में 10वीं में कुल 89.78 फीसदी स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए थे. लड़कों का रिजल्ट 86.64 फीसदी और लड़कियों का रिजल्ट 93.34 फीसदी रहा था. यूपी बोर्ड 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.33 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया था.


2022 में ऐसा रहा था रिजल्ट
यूपी बोर्ड ने 2022 में हाईस्कूल रिजल्ट का ऐलान जून में किया था. पिछले साल हुई 10वीं की परीक्षा में 85.25 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, जबकि लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 90 फीसदी से ज्यादा रहा. हाईस्कूल में पास होने वाली लड़को का पासिंग पर्सेंटेज 91.69 फीसदी रहा.


UP Board result 2021
2021 में यूपी बोर्ड ने स्टूडेंट्स को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास किया गया था. हालांकि फिर भी लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया. महामारी के बीच भी 99.55 फीसदी छात्राएं एग्जाम में सफल हुईं, जबकि पास होने वाले छात्रों की संख्या 99.52 फीसदी तक ही पहुंची.


2020 में ऐसा था यूपी बोर्ड का रिजल्ट
2020 में हाईस्कूल के एग्जाम देने के लिए 12,81,842 लड़कियां एग्जाम हॉल पहुंचीं. इसमें से 11,18,914 लड़कियों को 10वीं की परीक्षा में सफलता मिली और पासिंग पर्सेंटेज 87.29 फीसदी रहा. दूसरी ओर, हाईस्कूल एग्जाम देने वाले लड़कों की संख्या 14,90,814 थी, जबकि पास हुए सिर्फ 11,90,888 छात्र. पासिंग पर्सेंटेज 79.88 फीसदी पर ही रुक गया.


यह भी पढ़ें: UP Board 12th Result 2024: यूपी बोर्ड 12वीं का पिछले 6 साल में कैसा रहा रिजल्ट, इस बार कहां होगा जारी?


2019 यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट


अगर साल 2019 की बात करें, तो छात्राओं का पासिंग पर्सेंटेज 2018 के मुकाबले सुधरा. इसमें 5 फीसदी का सुधार देखने को मिला. कुल मिलाकर 83.98 फीसदी लड़कियों ने हाईस्कूल परीक्षा पास की, जबकि सफलता हासिल करने वाले लड़कों की संख्या 76.66 फीसदी ही रही.


UP Board 10th रिजल्ट 2018
2018 में पांच सालों में सबसे कम पासिंग पर्सेंटेज रहा, जब सिर्फ 78.81 लड़कियां ही हाईस्कूल में पास हो पाईं. लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज भी बहुत ही खराब रहा, क्योंकि सिर्फ 72.27 फीसदी छात्र ही एग्जाम में पास हुए.


UP Board 10th Result Direct Link Check Here