JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, ये रहा पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12462557

JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, ये रहा पूरा प्रोसेस

JNVST Class 6 Registration Link: एलिजिबल कैंडिडेट्स या उनके अभिभावक यहां दिए गए स्टेप का पालन करके नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं.

 

JNVST Admission 2025: नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका, ये रहा पूरा प्रोसेस

JNVST 2025 Class 6 Registrations: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) आज यानी 7 अक्टूबर 2024 को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आधिकारिक तौर पर बंद कर देगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2024 थी. JNV 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि देनी होगी.

यदि उनके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, तो वे अपना नाम, अपने माता-पिता का नाम और अपनी जन्मतिथि दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट से इसे प्राप्त कर सकते हैं. JNVST 2025 दो फेज में आयोजित किया जाएगा. 18 जनवरी और 12 अप्रैल, 2025. 18 जनवरी को होने वाली परीक्षा ज्यादातर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए आयोजित की जाएगी, जबकि 12 अप्रैल की परीक्षा जम्मू और कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों सहित विशिष्ट क्षेत्रों पर केंद्रित होगी. प्रवेश परीक्षा में 80 सवाल होंगे, जो कुल 100 नंबर के होंगे.

आवेदन करने के स्टेप

  • पात्र अभ्यर्थी या उनके अभिभावक यहां दिए गए स्टेप का पालन करके नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरा कर सकते हैं.

  • आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश फॉर्म 2024 के लिंक पर क्लिक करें.

  • फॉर्म में जरूरी डिटेल भरें.

  • जरूरी डॉक्यमेंट्स अपलोड करें और आवेदन फीस का भुगतान करें.

  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रति प्रिंट कर लें.

जेएनवीएसटी कक्षा 6 प्रवेश 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • ऑनलाइन आवेदन करते समय, कैंडिडेट्स को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट JPG फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे, जिनका फाइल साइज 10 से 100 KB तक हो: कैंडिडेट्स के वर्तमान विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा वेरिफाई प्रमाण-पत्र, जिसमें जरूरी डिटेल शामिल हो.

  • एक लेटेस्ट फोटो.

  • स्टूडेंट एवं उसके माता-पिता दोनों के साइन.

  • आधार डिटेल या किसी संबंधित सरकारी अथॉरिटी द्वारा जारी रेजिडेंस सर्टिफिकेट.

Delhi University: डीयू से कैसे मिलेंगी एक साथ दो डिग्री, क्या है दिल्ली यूनिवर्सिटी का डुअल डिग्री प्रोग्राम?

ऑप्शन रूप से, कैंडडिडेट्स जेएनवीएसटी कक्षा 6 एडमिशन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/?AspxAutoDetectCookieSupport=1

Success Story: बनना था एयरोस्पेस इंजीनियर पर अब डॉक्टर बनने की राह पर, वेदिका ने खुद बताई पूरी कहानी

TAGS

Trending news