UP Board 10th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी, 89.55 फीसदी स्टूडेंट हुए पास, जानिए किसने किया टॉप
Advertisement
trendingNow12212749

UP Board 10th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी, 89.55 फीसदी स्टूडेंट हुए पास, जानिए किसने किया टॉप

UPMSP UP Board 10th Result 2024 Live: स्टूडेंट्स अपने नतीजे यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर पर चेक कर सकेंगे. 

UP Board 10th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी, 89.55 फीसदी स्टूडेंट हुए पास, जानिए किसने किया टॉप
LIVE Blog

UP Board Class 10th Result 2024 Date Time Live Updates: यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया है. यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड 10वीं में टॉप करने वालों को इनाम दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् 10वीं के टॉपरों को सम्मानित करेगा. पुरस्कार के तौर पर इन्हें लैपटॉप, 1 लाख रुपये तक का नकद, प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. UP Board 10वीं  में 89.55 फीसदी स्टूडेंट पास हैं.

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 29 लाख 99 हजार 507 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 1 लाख 84 लाख 986 बच्चों ने नकल की सख्ती के चलते परीक्षा ही छोड़ दी थी. यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पिछले साल यानी 2023 में कुल 89.79 फीसदी बच्चे पास हुए थे. इसमें सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.33 फीसदी अंक हासिल करके टॉप किया था.

UP Board 10th Result Direct Link | UP Board 12th Result Direct Link

20 April 2024
15:50 PM

UP Board 10th Result 2024 Live: पास होने के लिए कितने प्रतिशत अंक चाहिए?

यूपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 33 फीसदी नंबर चाहिए. यदि कोई छात्र इतने नंबरों को प्राप्त करने में असमर्थ रहेगा, तो संबंधित विषय में उसकी कंपार्टमेंट होगी.

15:25 PM

UP Board 10th Result 2024 Live:  10वीं में लड़कियों ने बाजी मारी 

हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55 फीसदी रहा है. 29 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर थे. 27 लाख से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी. 86.05 फीसदी लड़के और 93.40 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं.

15:08 PM

UP Board Result 2024: हाईस्कूल के टॉपर
प्राची निगम- 98.50%, सीतापुर
दीपिका सोनकर- 98.33% फ़तेहपुर
नव्या सिंह- 98%, सीतापुर ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
स्वाति सिंह- 98%, सीतापुर.

14:52 PM

UP Board 10th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड हाईस्कूल में टॉप 10 में 159 स्टूडेंट्स

यूपी बोर्ड हाईस्कूल में टॉप 10 में 159 स्टूडेंट्स हैं. पिछले साल की तुलना में 0.23 फीसदी कम बच्चे पास हुए हैं. 2023 में 89.78% छात्र पास हुए थे. जबकि इस बार 89.55% छात्र पास हुए हैं.

14:38 PM

UP Board 10th Result 2024 Live: ये रही 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट 

रैंक 1- प्राची निगम, 591/600 98.50  , सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, सीतापुर
रैंक 2- दीपिका सोनकर , 590/600 98.33, एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसेनगंज फ़तेहपुर
रैंक 3- नव्या सिंह 588/600 98.00 सीता बाल वी एम आई सी महमूदाबाद सीतापुर
रैंक 3- स्वाति सिंह 588/600 98.00 बाबूराम सावित्री देवी आई सी शेखपुर बिलौली बाजार , सीतापुर
रैंक 3- दीपांशी सिंह सेंगर 588/600 98.00 सरस्वती ज्ञान मंदिर आईसी बघौरा उरई जालौन
रैंक 3- अर्पित तिवारी 588/600 98.00 रमा आईसी सराय दलपति सांगीपुर प्रतापगढ़

14:28 PM

UP Board 10th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में लड़के लड़कियों का प्रदर्शन कैसा रहा

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में हाई स्कूल में 86.05 प्रतिशत लड़के पास हुए और 93.40 फीसदी लड़कियां पास हुईं. इस तरह लड़कियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. बेटियों ने बाजी मारी.

14:24 PM

UP Board 10th Result 2024 Live: दसवीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने किया टॉप 

दसवीं में सीतापुर के शुभम वर्मा ने टॉप किया है. बागपत बड़ौत के ⁠विष्णु चौधरी दूसरे नंबर पर हैं. अमरोहा की काजल सिंह ने दूसरे स्थान पर रही हैं. सीतापुर की कशिश मौर्य भी दूसरे नंबर पर हैं.

14:00 PM

UP Board 10th Result 2024 Live: यूपीएमएसपी 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट जल्द ही जारी होगी

यूपी बोर्ड कक्षा 10 के नतीजों के साथ, यूपीएमएसपी टॉपर्स के नाम, उनके संबंधित स्कूल के नाम और जिलों की भी घोषणा करेगा. इस घोषणा के बाद, छात्रों के परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों – upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे.

13:49 PM

UP Board 10th Result 2024 Live: बिना इंटरनेट के कैसे देखें रिजल्ट?

यूपी बोर्ड की ओर से परिणाम की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं इसके लिए उन्हें एसएमएस का तरीका अपनाना होगा. इसके लिए सबसे पहले अपने फोन पर एसएमएस बॉक्स में जाएं. वहां UP10th टाइप करें फिर स्पेस दें और अपना रोल नंबर टाइप करें और उसे 56263 पर भेज दें. इसके बाद रिजल्ट आपके फोन पर मैसेज के जरिए ही भेज दिया जाएगा.

13:33 PM

UP Board 10th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 10वीं मैट्रिक की मार्कशीट कैसे देखें?

  • स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट – upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: कक्षा 10 परिणाम 2024 के लिए परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: रोल नंबर और जन्मतिथि सहित आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • स्टेप 4: यूपी बोर्ड परिणाम 2024 की मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर रखें.

13:20 PM

UP Board 10th Result 2024 Live: कितने स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा

22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 3,24,008 परीक्षार्थी गैरहाजिर थे जिसमें हाईस्कूल के 1,84,986 और इंटर के 1,39,022 थे. यूपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या  29,47,311 है.

12:59 PM

UP Board 10th Result 2024 Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स की लिस्ट भी होगी जारी

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के पासिंग प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी.

12:36 PM

UP Board 10th Result 2024 Live: चेक हुईं थीं इतनी कॉपियां

इस साल यूपी बोर्ड की कुल 3 करोड़ कॉपियां चेक हुई थी. इसमें 10वीं परीक्षा की 1 करोड़ 76 लाख उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ था. इसके लिए 94 हजार 802 परीक्षक नियुक्त हुए थे.

12:28 PM

UP Board 10th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 3.37 लाख परीक्षार्थी एक सब्जेक्ट में हो गए थे फेल

पिछले साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के लिए रजिस्टर 31,16,454 स्टूडेंट्स में से 28,63,621 परीक्षा में शामिल हुए थे और 25,70,987 (89.78 प्रतिशत) पास हुए थे. इनमें से 3,37,111 (13.29 प्रतिशत) परीक्षार्थी एक विषय में फेल हो गए थे. 

12:18 PM

UP Board 10th Result 2024 Live: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 3.37 लाख परीक्षार्थी एक सब्जेक्ट में हो गए थे फेल

पिछले साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के लिए रजिस्टर 31,16,454 स्टूडेंट्स में से 28,63,621 परीक्षा में शामिल हुए थे और 25,70,987 (89.78 प्रतिशत) पास हुए थे. इनमें से 3,37,111 (13.29 प्रतिशत) परीक्षार्थी एक विषय में फेल हो गए थे.

Trending news