UP Scholarship: यूपी नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा के हॉल टिकट जारी, 10 नवंबर को है पेपर
UP NMMS Scholarship: यूपी नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2024 को होना है.
UP National Means cum Merit Scholarship Exam 2024: स्टूडेंट्स यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप परीक्षा 2024 के हॉल टिकट्स डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने यूपी नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम परीक्षा (UP NMMS) 2024-25 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस स्कॉलरशिप परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट entdata.co.in पर विजिट करना होगा. सहूलियत के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने आसान तरीका यहां बताया जा रहा है. हॉल टिकट चेक करने के लिए आपकी रजिस्ट्रेशन आईडी और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
स्कॉलरशिप की राशि
परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की ओर से यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप एग्जाम का आयोजन 10 नवंबर 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. इस परीक्षा में तय कटऑफ हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को राज्य सरकारी द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. 8वीं के योग्य छात्रों को चार साल तक हर महीने 1,000 रुपये की राशि दी जाती है. यह स्कॉलरशिप छात्रों को 9वीं से 12वीं तक मिलेगी.
स्कॉलरशिप के लिए योग्यता
यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए ऐसे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो राज्य के राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्थानीय निकाय के स्कूलों में कक्षा 8 में अध्ययनरत है. साथ ही छात्र ने 7वीं की परीक्षा न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ पास की हो. हालांकि, एससी/एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए 5 फीसदी की छूट है. आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 3.50 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड
इन स्टेप्स के जरिए आप आसानी से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं-
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट entdata.co.in पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर दिए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन आईडी एवं मोबाइल नंबर दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा.
यहां से यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
इसके बाद इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.