UPSC LDCE Exam Admit Card 2025 Out: यूपीएससी ने कंबाइंड सेक्शन ऑफिसर (ग्रेड-B) लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट से अपने हॉल टिकट्स डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और डाउनलोड प्रक्रिया जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा की तारीख
यूपीएससी एलडीसीई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आ गए हैं. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे अपनी पूरी तैयारी कर लें. परीक्षा का आयोजन 11 और 12 जनवरी 2025 को किया जाएगा. 


यूपीएससी ने जारी किया एडमिट कार्ड
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने संयुक्त अनुभाग अधिकारी (ग्रेड-B) लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (LDCE) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 


क्यों होती है ये परीक्षा?
यूपीएससी एलडीसीई परीक्षा सरकारी विभागों और संगठनों में कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति देकर सेक्शन ऑफिसर (Grade-B) पद पर नियुक्त करने के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा केवल संबंधित विभागों के कर्मचारियों के लिए होती है. उम्मीदवारों के पास निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और सेवा अनुभव होना चाहिए. परीक्षा में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हो सकते हैं.


कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं.
'What’s New' सेक्शन में ‘Combined Section Officer (Grade-B) LDCE, 2024 - e-admit card' लिंक पर क्लिक करें.
लॉग इन करने के लिए जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.
यदि एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो तुरंत परीक्षा प्राधिकरण से संपर्क करें.


जरूरी बात
परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र भी साथ ले जाएं. केवल पारदर्शी पानी की बोतल और अन्य जरूरी चीजें ही परीक्षा केंद्र पर ले जाने की अनुमति होगी.


महत्वपूर्ण तारीखें और निर्देश
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख: 12 जनवरी 2025
परीक्षा की तारीखें: 11 और 12 जनवरी 2025
परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय पर सभी तैयारी पूरी कर लें.