National STEM Day 2024: साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स (STEM) एजुकेशन के महत्व को पहचानने के लिए हर साल नवंबर को नेशनल STEM डे मनाया जाता है. राष्ट्रीय STEM दिवस का उद्देश्य छात्रों को STEM के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करना, समस्या-समाधान के लिए जुनून को बढ़ावा देना और इनोवेशन और इकोनॉमिक ग्रोथ को आगे बढ़ाने में STEM की भूमिका को उजागर करना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह दिवस शैक्षणिक संस्थानों, कंपनियों और संगठनों द्वारा आयोजित प्रोग्राम, वर्कशॉप और इनिसिएटिव के माध्यम से मनाया जाता है, ताकि STEM फील्ड की क्षमता को प्रदर्शित किया जा सके और ट्रेडिशनल रूप से अंडर रिप्रेजेंट वाले ग्रुप्स में बाधाओं को तोड़ा जा सके.


नेशनल STEM दिवस इन क्षेत्रों में स्किल्ड प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग की याद दिलाता है, जो क्लाइमेट चेंज, हेल्थ केयर एडवांस्मेंट और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन जैसी ग्लोबल चैलेंजेज चुनौतियों का समाधान करने के लिए जरूरी हैं.


कई संगठन इस दिन का उपयोग सफल STEM प्रोफेशनल्स को उजागर करने और इन क्षेत्रों में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स को सलाह, स्कॉलरशिप और रिसोर्सेज प्रदान करने के लिए करते हैं. इस दिन को मनाने से STEM जेंडर और विविधता के अंतर को पाटने में मदद मिलती है , जिसका उद्देश्य एक ज्यादा समावेशी भविष्य बनाना है जहां सभी साइंटिस्ट और टेक्नोलॉजी प्रगति में योगदान दे सकें.


राष्ट्रीय STEM दिवस 8 नवंबर को मनाया जाता है, जबकि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारत के विकास में वैज्ञानिकों के योगदान को याद करने और मनाने के लिए हर साल 28 फरवरी को पूरे देश में मनाया जाता है. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन इफेक्ट की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. 28 फरवरी, 1928 को सीवी रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की घोषणा की और इसके लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.


SAI Recruitment 2024: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में चाहिए नौकरी, तो कर दीजिए अप्लाई, 70,000 रुपये महीना है सैलरी


UPSC Revised Calendar 2025: यूपीएससी का रिवाइज्ड कैलेंडर जारी, जानिए कब-किस सरकारी नौकरी के लिए होगा एग्जाम