Quiz: आखिर वो कौन सा जानवर है, जो कभी नहीं मरता?
GK Quiz In Hindi: यहां हम आपके लिए कुछ मजेदार सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी करने में आपके काम आ सकते हैं. ये सवाल आपका जीके स्ट्रॉन्ग करेंगे...
General Knowledge Quiz: अक्सर जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. वहीं, कई बार हमारे मन में अजीबो गरीब तरह के सवाल उठते हैं. कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं. यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ और भी दिलचस्प सवालों लेकर आए हैं...
सवाल- ऑरेंज सिटी किसे कहा जाता है?
जवाब- महाराष्ट्र का शहर नागपुर ऑरेंज सिटी के नाम से मशहूर है.
सवाल- झीलों का शहर?
जवाब- उदयपुर
सवाल- कौन सा जानवर पानी पीते ही मर जाते हैं?
जवाब- कंगारू चूहे पानी पीने के बाद मर जाते हैं. इन्हें रेगिस्तानी चूहा भी कहा जाता है.
सवाल- भारत का चाय का शहर कौन सा है?
जवाब- असम
ये भी पढ़ें- जन्म दिया रात ने, सुबह ने किया जवान, दिन ढलते ही निकल गई इसकी जान
सवाल- नमक छूने से कौन सा जानवर मर जाता है?
जवाब- जोंक, नमक उसके शरीर से सारा पानी सोख लेता है, आसमाटिक क्षमता कम होने से निर्जलीकरण होता है और जोंक मर जाती है.
सवाल- ऐसा कौन सा जीव है जो इंसान की तरह सोचता है?
जवाब- शिम्पांजी (Chimpanzee) मनुष्य की तरह दिमाग रखने वाले जानवरों की एक प्रजाति है.
सवाल- खाने की ऐसी कौन सी चीज है, जो 100 साल तक भी खराब नहीं होती?
जवाब- शहद एक नेचुरल प्रिजर्वेटिव है, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट और अन्य यौगिकों मौजूद होते हैं.
ये भी पढ़ें- Quiz: एक आदमी के पास 20 किलो आटा है, भारी बारिश हो रही है तो बताओ वह आटा पिसाने कैसे जाएगा?
सवाल- एक ऐसा जानवर जो कभी नहीं मरता, क्या आप जानते हैं उसका नाम?
जवाब- बीबीसी की एक रिपोर्ट के मताबिक जब मेडूसा अमर जेलीफिश टुरीटोप्सिस डोहर्नी (Turritopsis Dohrnii)मर जाती है, तब उसका शरीर समुद्र की तलहटी में जाकर धीरे-धीरे सड़ने लगता है. यह हैरानी की बात है कि फिर से इसकी कोशिकाएं इकट्ठा होती हैं. वे मेडूसा न बनाकर पॉलिप बनाती हैं, जिसमें से नई जेलीफिश बाहर आती है. इस तरह मेडूसा जेलीफिश पुराना जीवन छोड़कर नए सिरे से जीवन शुरू करती है. हालांकि, मृत शरीर से दोबारा जन्म लेने की यह प्रक्रिया अब तक जेलीफिश की 5 प्रजातियों में देखी जा चुकी है.