GK Quiz: बासी चावल खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है ?
GK Quiz in Hindi: जनरल नॉलेज क्विज के जरिये आप धीरे-धीरे खुद को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं. यहां दिये गए सभी सवाल आपकी उत्सुकता को जरूर बढ़ा देंगे.
General Knowledge Trending Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने वाले लोगों से एक बार पूछ कर देखिए कि उन्होंने उस एग्जाम की तैयारी कैसे की? उनका जवाब यही होगा कि ये एक लंबी प्रक्रिया है. आपका लक्ष्य बहुत पहले ही तय हो जाता है और उस लक्ष्य तक पहुंचने की तैयारी भी बहुत जल्दी शुरू करनी पड़ती है. तभी कामयाबी मिलती है. हर कॉम्पेटिटिव एग्जाम में GK के प्रश्न जरूर रहते हैं. ऐसे में अगर आप रोजाना थोड़ा-थोड़ा ही सही, पर GK की तैयारी करते रहते हैं तो परीक्षा को पास करना आसान हो जाता है. आइये यहां दिये गए GK के कुछ सवालों के जवाब ढूंढते हैं.
सवाल - किस जानवर का दूध इंसान नहीं पचा सकता है ?
जवाब - शेरनी का
कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है?
सवाल - भारत का सबसे बड़ा चिड़िया घर कहा पर स्थित है ?
जवाब - कोलकाता में
किस जानवर के पैर में कान होते हैं, चैम्पियन हैं तो जवाब देकर दिखाओ
सवाल - पूरी दुनिया में सबसे अधिक पीने लायक पानी किस देश में है ?
जवाब - ब्राजील देश में
कौन सा फल है, जो कभी खराब नहीं होता? जवाब दे दिया तो चैंपियन मान जाएंगे
सवाल - बासी चावल खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है ?
जवाब - कब्ज़
किस देश में एक भी ट्रेन नहीं चलती है?
सवाल - वीवो किस देश की कंपनी है
जवाब - चीन
ऐसी कौन सी चीज है जो काटने से बढ़ती है?
सवाल - भारत का राष्ट्रीय पेड़ कौन सा है ?
जवाब - बरगद