ऐसी कौन सी चीज है जो काटने से बढ़ती है?
Advertisement
trendingNow12389374

ऐसी कौन सी चीज है जो काटने से बढ़ती है?

GK Quiz in Hindi: जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस स‍िर्फ प्रत‍ियोगी परीक्षा पास करने के ल‍िए ही जरूरी नहीं है, बल्‍क‍ि बातचीत के ल‍िए भी बहुत जरूरी है. अगर आप दोस्‍तों के बीच बैठे हुए हैं तो बातचीत में आपका जनरल अवेयरनेस काफी काम आ सकता है.

ऐसी कौन सी चीज है जो काटने से बढ़ती है?

Important GK Quiz Today Current Affairs: हर इंसान हमेशा अपने ज्ञान को सामान्य रूप से जांचना चाहता है. शायद यह आत्मविश्वास विकसित करने का एक तरीका है या स्कूल में सीखी गई बातों को दोहराने का एक मजेदार तरीका भी है. इसलिए, हम यहां आपके ल‍िए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, ज‍िसका जवाब देने में आपको अपने द‍िमाग की कसरत करनी होगी.  

GK Quiz: किस देश में एक भी ट्रेन नहीं चलती है?

 

सवाल : भारतीय संविधान के अनुसार, भारत का राष्ट्रपति कौन नियुक्त करता है?
जवाब: भारत में राष्‍ट्रपत‍ि के चुनाव के लिए पीएम की तरह चुनाव नहीं होता. राष्‍ट्रपत‍ि का चुनाव संसद करती है. 

सवाल : विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौनसा है?
जवाब : प्रशांत महासागर 

GK Quiz: किस जानवर के पैर में कान होते हैं, चैम्‍प‍ियन हैं तो जवाब देकर द‍िखाओ

 

सवाल:  भारत में किस राज्य को 'देश का अन्न भंडार' कहा जाता है?
जवाब: पंजाब 

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो काटने से बढ़ती है?
जवाब : इसका जवाब है बाल और नाखून. नाखून और बाल काटने के कुछ द‍िनों बाद ही बढ़ जाते हैं.  

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो बांटने से घटती नहीं, पूरी दे दो, तो भी खत्म नहीं होती?
जवाब : इसका उत्तर ज्ञान है. ज्ञान कभी खत्‍म नहीं होता. ज्ञान दूसरों को बांटने पर घटता नहीं है और क‍िसी को अपना पूरा ज्ञान दे दो तो भी यह कभी खत्‍म नहीं हो सकता.  

GK Quiz: कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है, सही जवाब दे द‍िया तो मान जाएंगे, है द‍िमाग

 

सवाल : वह कौन है जो कि नीचे आती है लेकिन कभी ऊपर नहीं जाती है?
जवाब : बारिश. बार‍िश नीचे आती है, फ‍िर ऊपर नहीं जाती. 

सवाल : आपके हाथ में 1 किलो सोना है और दूसरे हाथ में 1 किलो रूई है तो इनमें से कौन सी चीज सबसे भारी होगी?
जवाब : दोनों बराबर होंगे क्योंकि दोनों ही 1 किलो है. 

सवाल : अगर आपके जेब में 10 chocolate है, और आप अपने जेब में से दो चॉकलेट निकाल लेते हो तो आपके पास कितने चॉकलेट बजेंगे?
जवाब : 10, क्योंकि जो निकाले हुए चॉकलेट भी आपके ही हाथ में रहेंगे. 

 

Trending news