GK Trending Quiz: जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके.


सवाल- सन 1923 में स्वराज पार्टी का गठन किसने किया था?
A) जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गांधी
B) लाला ह्रदयाल और सुभाष चंद्र बोस
C) चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरू
D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी और लाला ह्रदयाल
जवाब- C) चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरू


सवाल- जर्मनी का एकीकरण किसने किया था, बताएं इनमें से सही जवाब क्या है?
A) बिस्मार्क
B) लैमार्क
C) मुसोलिनी
D) कार्ल मार्क्स
जवाब-बिस्मार्क


सवाल- सुंदरलाल बहुगुणा का संबंध किस आंदोलन से है?
A) चिपको आंदोलन 
B) नर्मदा बचाओ आंदोलन
C) असहयोग आंदोलन
D) बचपन बचाओ आंदोलन
जवाब- A) चिपको आंदोलन 
 
सवाल- विश्व में सबसे गहरी झील कौन सी है?
A) मिशिगन झील 
B) कैस्पियन सागर 
C) मरामरा सागर
D) बैकाल झील (साइबेरिया)
जवाब- D) बैकाल झील (साइबेरिया)
बैकाल झीलदुनिया की सब से प्राचीन और गहरी झील है. यह झील 3 करोड़ वर्षों से लगातार बनी हुई है. इसकी औसत गहराई 744.4 मीटर है. हालांकि, कैस्पियन सागर विश्व की सबसे ज्यादा पानी वाली झील है, बैकाल का स्थान दूसरे नंबर पर आता है. 


सवाल- अमेरिका के सबसे पहले राष्ट्रपति का नाम बताएं?
A) बिल क्विंटन
B) जॉर्ज वाशिंगटन
C) जॉर्ज बुश
D) इनमें से कोई नहीं
जवाब- B) जॉर्ज वाशिंगटन