GK Quiz In Hindi: यहां हम आपके लिए कुछ जनरल नॉलेज के कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी करने में आपके काम आ सकते हैं. ये सवाल आपका जीके स्ट्रॉन्ग करेंगे...
Trending Photos
General Knowledge Quiz: अक्सर जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. वहीं, कई बार हमारे मन में अजीबो गरीब तरह के सवाल उठते हैं. कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं. यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ और भी दिलचस्प सवालों लेकर आए हैं...
सवाल - दुनिया में सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सब्जी कौन सी है?
जवाब - दुनिया में सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली सब्जी करेला है.
सवाल - कौन सा फल है जो मरीज से पहलवान तक, बच्चे से लेकर जवान तक सभी को फौलाद बना देता है?
जवाब - केला एक ऐसा फल है, जो मरीज से पहलवान तक, बच्चे से लेकर जवान तक सभी के लिए फायदेमंद होता है.
GK Quiz: खाली पेट कौन-सा फल खाने से बीमार पड़ सकते हैं?
सवाल - भारत में साबुन और डिटर्जेंट कब आया?
जवाब - भारत में आधुनिक साबुन की शुरुआत 130 साल पहले ब्रिटिश शासन में हुई थी. लीबर ब्रदर्स इंग्लैंड ने यहां के मार्केट में पहली बार साबुन उतारा. पहले कंपनी ब्रिटेन से साबुन आयात करके यहां उनकी मार्केटिंग करती थी. जब भारत में साबुन का ज्यादा इस्तेमाल होने लगा तो फैक्ट्री लगाई गई, जो नहाने और कपड़े साफ करने के साबुन बनाती थी. नॉर्थ वेस्ट सोप कंपनी ने 1897 में मेरठ में देश का पहला साबुन का कारखाना खोला. इसके बाद जमशेदजी टाटा पहले भारतीय थे, जो इस कारोबार में उतरे.
सवाल - दवाई के तौर पर खाई जाने वाली कैप्सूल की लेयर किस चीज से बनती है?
जवाब - कैप्सूल की लेयर स्टार्च (Starch) से तैयार की जाती है.
सवाल - दुनिया के किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है?
जवाब - यमन में रविवार की छुट्टी नहीं होती है.
GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
सवाल - इमली वाली चाय पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब - जानकारी के मुताबिक इमली की चाय पीने से मेटाबॉलिक सिंड्रोम ठीक होता है.